सिरसा: सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार आंदोलनरत है. वहीं बीते दिन सिरसा के किसानों ने बड़ा फैसला लिया था कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होते और एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनता तब तक सिरसा शहर में बने रिलायंस के सभी शोरूम बन्द रहेंगे.
किसानों ने अल्टीमेटम दिया था कि मंगलवार से शोरूम बन्द रहेंगे. उसी के चलते किसानों ने आज रिलायंस शोरूम को बंद करवाया और उसके बाहर दरी बिछाकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: किसानों ने लघु सचिवालय में काटा बवाल, अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप
किसान नेता लखविंदर सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आह्वान था कि अम्बानी व अडानी के बने सभी पदार्थों का बहिष्कार करना है. उसी के चलते कल हम रिलायंस के शोरूम में आए थे और इन्हें कहा था कि आप अपना शोरूम कल से बन्द रखेंगे.
आज जब हम आए तो ट्रेंड्स का शोरूम बन्द था, लेकिन रिलायंस का गोल्ड शोरूम खुला था तो हमने इसे बन्द करवाया है. उन्होंने कहा कि ये तब तक बन्द रहेंगे जब तक जन विरोधी तीन काले कानून सरकार वापस नहीं लेती व एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाती.