सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. किसान लगातर हरियाणा में भाजपा व जजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कल देर रात सिरसा में शिक्षा मंत्री का विरोध किया तो वहीं जब किसानों को आज बिजली मंत्री के आने की खबर मिली तो उन्होंने बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का भुमणशाह चौक पर पुतला फूंका और भाजपा-जजपा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून किसानों के हितों में है लेकिन किसान समझने को तैयार नहीं: कंवरपाल गुर्जर
किसानों के भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिजली मंत्री के निवास स्थान के आसपास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी. साथ ही भारी पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया. किसान नेता लक्खा सिंह अलीक ने कहा कि भाजपा व जजपा सरकार का विरोध लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को अब इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढे़ं- ओपी धनखड़ के महंगाई वाले बयान पर अभय चौटाला ने कसा तंज, कही ये बात
किसान नेता ने कहा कि आज जैसे ही पता लगा कि बिजली मंत्री बरनाला रोड स्थित आवास पर पहुंचे हैं. इसी के चलते किसानों ने पुतला दहन का कार्यक्रम बनाया. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक भाजपा जजपा सरकार का विरोध इसी तरह जारी रहेगा.
ये भी पढे़ं- अंबाला में हर शनिवार को जनता दरबार लगाएंगे गृह मंत्री अनिल विज