सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज सिरसा में पक्का मोर्चा धरनास्थल पर रोष दिवस मनाया गया. ये रोष दिवस इसलिए मनाया गया क्योंकि 6 मार्च को दिल्ली बोर्डर पर चल रहे आंदोलन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. बता दें, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किसान एकत्रित हुए, यहां से मोटरसाइकिलों पर काले झंडे लगाकर बाइक रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें- हिसार: बढ़ती महंगाई को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पीएम मोदी का फूंका पुतला
ये बाईक रैली शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर बेगू, नेजिया सहित दर्जनभर गांवों से होते हुए चैपटा पहुंचेगी. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र लोगों को किसान आंदोलन के समर्थन में घरों पर काले झंडे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस दौरान किसानों ने कृषि कानूनों का विरोध जताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- करनाल: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर किया प्रदर्शन
हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि आज दिल्ली आंदोलन को 100 दिन पूरे हो गए हैं, इसलिए 6 मार्च को पूरे देश में रोष दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बाइक रैली निकाली जा रही है. इस रैली के माध्यम से लोगों को किसान आंदोलन के समर्थन में घरों की छतों पर काले झंडे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.