सिरसा: 50 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है और किसान कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. रोजाना धरना-प्रदर्शन से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में भावदीन टोल प्लाजा पर एक युवा किसान मोटर साइकिल से स्टंट करके किसानों को कृषि कानूनों के खिलाफ जागरूक कर रहा है.
किसान ऋषभ सिंह ने बताया कि वो पहले गुरुद्वारा के लिए स्टंट करते आए हैं, लेकिन अब किसानों के समर्थन में स्टंट कर हैं. क्योंकि किसानों के हितों में ये कृषि कानून नहीं हैं और ना ही किसान इन कृषि कानूनों का समर्थन करते हैं.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम: मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
उन्होंने बताया कि आज किसानों को प्रत्येक वर्ग का सहयोग मिल रहा है, क्योंकि कृषि कानूनों का असर प्रत्येक वर्ग पर होगा. उन्होंने कहा कि वो लोगों को अपने स्टंट के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं.
इसी के साथ किसान ऋषभ ने लोगों से अपील की है कि वो ये स्टंट का वीडियो देख कर स्टंट करने का ना सोचें. अगर वे स्टंट करना चाहते हैं तो पहले प्रशिक्षण लें उसके बाद स्टंट करें.