ETV Bharat / state

सिरसा में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से जलकर राख हुआ किसान, मौके पर मौत - etv bharat haryana news

सिरसा में एक दर्दनाक घटना हो गई. दरअसल खेत में पानी लगाने गया एक किसान करंट (farmer died due to current in sirsa) की चपेट में आ गया. करंट लगने से वो बुरी तरह जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

farmer died due to current in sirsa
farmer died due to current in sirsa
author img

By

Published : May 14, 2022, 3:15 PM IST

Updated : May 14, 2022, 10:49 PM IST

सिरसा: जिले में एक ऐसी दर्दनाक मौत हुई है जिसे सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाए. मामला है गांव फग्गू का. जहां एक किसान की करंट से मौत (farmer died due to current in sirsa) हो गई. करंट लगने से शख्स एकदम जलकर राख हो गया. हालत ऐसी हो गई जिसे देखकर पहचानना भी मुश्किल हो गया. मृतक अपने खेत में पानी लगाने गया हुआ था. मोटर चलाते समय वो करंट की चपेट में आ गया.

जिस समय ये घटना घटी उनका बेटा भी खेत में मौजूद था लेकिन जब तक वह कुछ करता तब तक उसके पिता बुरी तरह झुलस चुके थे. आखिरकार किसान को बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अपनी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि 52 वर्षीय मनीराम गांव फग्गू में खेत में पानी लगाने गया था. उसी समय बिजली का कट हुआ. कुछ देर बाद जैसे ही लाइट आई मनीराम दोबारा मोटर चलाने गया. इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया और उसके शरीर में आग लग गई.

सिरसा में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से जलकर राख हुआ किसान, मौके पर मौत

शरीर भारी होने के चलते गेट बंद हो गया और लकड़ी की छत होने के चलते छत भी जलकर राख हो गई. इसको देखकर आसपास के लोगों में हडकंप मच गया. बुरी तरह जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सिरसा जिले में पिछले कई दिनों से बिजली नहीं मिलने से किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे थे. क्षेत्र के किसानों को बमुश्किल दिन में 1 घंटे ही बिजली मिल रही थी. पिछले दिनों पूरे जिले में बिजली की भारी समस्या का सामना न केवल किसान वर्ग को बल्कि आम जन को भी करना पड़ा. जिसके चलते बिजली विभाग में लंबे समय से धरने प्रदर्शन किए गए.

प्रदेश में सात हजार मेगावट बिजली की सप्लाई की जा रही है. मांग के अनुसार 500-600 मेगावाट का अंतर है. दरअसल बिजली आपूर्ति को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया की गौतम अडानी से समझोता कर बिजली आपूर्ति हरियाणा में की जायेगी. जिसके कारण बिजली थोड़ी महंगी होगी. बिजली महंगी होने का विरोध शुरू हो गया. बिजली मंत्री ने लगभग 20 दिन पहले बयान दिया था कि बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. बिजली से परेशान किसान रात-रात भर ट्यूबवेल पर ही सोते रहते हैं.

सिरसा: जिले में एक ऐसी दर्दनाक मौत हुई है जिसे सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाए. मामला है गांव फग्गू का. जहां एक किसान की करंट से मौत (farmer died due to current in sirsa) हो गई. करंट लगने से शख्स एकदम जलकर राख हो गया. हालत ऐसी हो गई जिसे देखकर पहचानना भी मुश्किल हो गया. मृतक अपने खेत में पानी लगाने गया हुआ था. मोटर चलाते समय वो करंट की चपेट में आ गया.

जिस समय ये घटना घटी उनका बेटा भी खेत में मौजूद था लेकिन जब तक वह कुछ करता तब तक उसके पिता बुरी तरह झुलस चुके थे. आखिरकार किसान को बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अपनी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि 52 वर्षीय मनीराम गांव फग्गू में खेत में पानी लगाने गया था. उसी समय बिजली का कट हुआ. कुछ देर बाद जैसे ही लाइट आई मनीराम दोबारा मोटर चलाने गया. इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया और उसके शरीर में आग लग गई.

सिरसा में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से जलकर राख हुआ किसान, मौके पर मौत

शरीर भारी होने के चलते गेट बंद हो गया और लकड़ी की छत होने के चलते छत भी जलकर राख हो गई. इसको देखकर आसपास के लोगों में हडकंप मच गया. बुरी तरह जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सिरसा जिले में पिछले कई दिनों से बिजली नहीं मिलने से किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे थे. क्षेत्र के किसानों को बमुश्किल दिन में 1 घंटे ही बिजली मिल रही थी. पिछले दिनों पूरे जिले में बिजली की भारी समस्या का सामना न केवल किसान वर्ग को बल्कि आम जन को भी करना पड़ा. जिसके चलते बिजली विभाग में लंबे समय से धरने प्रदर्शन किए गए.

प्रदेश में सात हजार मेगावट बिजली की सप्लाई की जा रही है. मांग के अनुसार 500-600 मेगावाट का अंतर है. दरअसल बिजली आपूर्ति को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया की गौतम अडानी से समझोता कर बिजली आपूर्ति हरियाणा में की जायेगी. जिसके कारण बिजली थोड़ी महंगी होगी. बिजली महंगी होने का विरोध शुरू हो गया. बिजली मंत्री ने लगभग 20 दिन पहले बयान दिया था कि बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. बिजली से परेशान किसान रात-रात भर ट्यूबवेल पर ही सोते रहते हैं.

Last Updated : May 14, 2022, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.