सिरसा: सिकंदरपुर के 22 वर्षीय युवक रवि की मौत को लेकर शुक्रवार को परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से अंसतुष्ट होकर नागरिक अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजन अस्पताल में पहुंचे और पुलिस प्रशासन से भी उलझ गए. मृतक के परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने परिजनोंं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर पैसे खाने के भी आरोप लगाए और सीधे तौर पर कहा कि हम तब तक नहीं मानेंगे, जब तक पुलिस असली दोषियों के नाम दर्ज नहीं करती, न ही हम पोस्टमार्टम होने देंगे.
ये भी पढ़ें- थाने से महज 200 मीटर दूर चोरों ने परचून की दुकान में लगाई सेंध, CCTV में कैद वारदात
मृतक रवि के परिजन जसवीर सिंह ने कहा कि रवि की बॉडी सुबह जेजे कॉलोनी के पास खेतों में मिली थी. रवि की मौत नहीं हुई बल्कि हत्या की गई है. हमारे पास सबूत भी है, लेकिन पुलिस ने एक ही महिला का नाम दर्ज किया है जबकि अन्य जिम्मेदार लोगों के नाम नहीं लिखे. इससे आक्रोशित होकर हमने यहां हंगामा किया है. हम तब तक नहीं मानेंगे जब तक पुलिस सही ढंग से कार्रवाई नहीं करती.