सिरसा: 25 जनवरी को सिरसा के नोहरिया बाजार में 2 युवकों पर गोली से हमला करने के आरोपी अमन उर्फ खलनायक के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस और आरोपी के बीच फायरिंग हुई और आरोपी के पैर में गोली लगी. जिसके बाद आरोपी को सिरसा नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी के खिलाफ इससे पहले तकरीबन 15 मामले दर्ज़ हैं, जिसमें से अधिकतर नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं.
गौरतलब है कि 25 जनवरी की घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, पुलिस को आरोपी की सूचना बुधवार सुबह मिली, कि आरोपी सिरसा के सेक्टर-19 में बने एक फ्लैट में छुपा है. उसी सूचना के आधार पर सिरसा सीआईए की टीम वहां पहुंची और पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग की.
इस मुठभेड़ में आरोपी के पांव में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 अवैध हथियार और कुछ कारतूस बरामद किये हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है. सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को सिरसा के नाहोरिया बाजार में 2 युवको पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अमन उर्फ खलनायक के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस सिरसा के सेक्टर-19 के फ्लैट में पहुंची, तो आरोपी ने फायरिंग कर दी.
जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक गोली आरोपी के पैर में लगी. जिसके बाद उसे सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी अमन पिछले 10 सालों से नशा तस्करी के धंदे से जुड़ा हुआ है और उस पर तकरीबन 15 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से दो नाजायज हथियार और 5 राउंड भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में महीनों पहले नहर में गिरी थी कार, पुलिस ने सड़ा गला शव किया बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी फिलहाल आरोपी सिरसा नागरिक अस्पताल में भर्ती है. जैसे ही वो ठीक होगा पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी और आगे की पूछताछ कर उससे उसके साथियों के बारे में भी गहनता से पूछताछ करेगी. सिरसा एसपी ने कड़े शब्दों में कहा है कि जिसने भी आरोपी का साथ दिया है या इसके साथ किसी भी अपराध में शामिल हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में मामूली कहासुनी पर दो दोस्तों को चाकू से गोदा, सामने आया वीडियो