चरखी दादरी: विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ द्वारा अनेक विभागों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शहर की सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि 8 जनवरी को होने वाली हड़ताल को सफल बनाया जाएगा.
कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
हड़ताल के दौरान सभी विभागों में कार्य ठप्प रखा जाएगा. कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पहुंचकर डीसी को सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
सर्व कर्मचारी संघ से संबधित सभी विभागों के कर्मचारी संगठनों की मीटिंग शुक्रवार को दादरी शहर के रोज गार्डन में आयोजित की गई. मीटिंग में आशा वर्कर्स, रोडवेज, बिजली, शिक्षा, जनस्वास्थ्य सहित अनेक विभागों के कर्मचारी शामिल थे. मीटिंग की अध्यक्षता एसकेएस के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा ने की.
ये भी पढ़ें- रादौर: एक साल बाद भी नहीं सुलझी सोनू यादव के मौत की गुत्थी, जानिए पूरा मामला
'कर्मचारियों के साथ हुई वादा खिलाफी'
कर्मचारियों ने कहा कि बार-बार सरकार व विभागों के आला अधिकारियों को मांगों के संदर्भ में अवगत करवाया गया है. बावजूद इसके कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना तो दूर उनके साथ वादा खिलाफी भी की गई है.
'आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे कर्मचारी'
मीटिंग के बाद कर्मचारी जुलूस की शक्ल में रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे. यहां कर्मचारियों ने काफी देर तक बवाल काटते हुए सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. यहां कर्मचारियों को संबोधित करते हुए हेमसा की प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला हुड्डा व रोडवेज प्रधान कृष्ण ऊण ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.