ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव में जीते इनेलो के अभय चौटाला, बीजेपी प्रत्याशी रहे दूसरे नंबर पर - undefined

Ellenabad by-election vote counting Live
ऐलनाबाद उपचुनाव मतगणना Live
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 8:22 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 3:15 PM IST

15:15 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव में जीते इनेलो के अभय चौटाला 

अभय चौटाला (इनेलो)- 65,897 वोट

गोविंड कांडा (बीजेपी-जेजपी)- 59,189 वोट

पवन बेनीवाल (कांग्रेस)- 20,857

अभय चौटाला 6,708 वोट से जीते

15:08 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव में जीते इनेलो के अभय चौटाला 

अभय चौटाला ने जीत की हैट्रिक लगाई 

दूसरे नंबर पर बीजेपी के गोविंड कांडा रहे

14:53 November 02

राउंड नंबर-15 :  

अभय सिंह चौटाला- 65,430

गोविंद कांडा- 58,857

पवन बेनीवाल- 20,682

ऐलनाबाद उपचुनाव के 15वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,573 वोट से आगे हैं.

14:41 November 02

राउंड नंबर-13 :  

अभय सिंह चौटाला- 59,878

गोविंद कांडा- 54,832

पवन बेनीवाल- 19,645

ऐलनाबाद उपचुनाव के 13वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 5,046 वोट से आगे हैं.

14:22 November 02

राउंड नंबर-13 :  

अभय सिंह चौटाला- 55,009

गोविंद कांडा- 50,421

पवन बेनीवाल- 18,297

ऐलनाबाद उपचुनाव के 13वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 4,588 वोट से आगे हैं.

13:43 November 02

इनेलो कार्यकर्ताओं में खुशी, अभय चौटाला बोले- सीएम को देना चाहिए इस्तीफा

इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि ऐलनाबाद उपचुनाव में 8000 वोटों से उनकी जीत होगी.

13:34 November 02

राउंड नंबर-12 :  

अभय सिंह चौटाला- 49,827

गोविंद कांडा- 45,866

पवन बेनीवाल- 17,004

ऐलनाबाद उपचुनाव के 12वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,961 वोट से आगे हैं.

13:19 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव: 11वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,097 वोट से आगे

राउंड नंबर-11 :  

अभय सिंह चौटाला- 45171

गोविंद कांडा- 42074

पवन बेनीवाल- 15886

ऐलनाबाद उपचुनाव के 11वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,097 वोट से आगे हैं.

13:08 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव: 10वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,200 वोट से आगे

राउंड दस:  

  • 40,633 वोट- अभय चौटाला
  • 37,648  वोट- गोविंद कांडा
  • 14,951 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के 10वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,200 वोट से आगे हैं.

13:07 November 02

राउंड नौ:  

  • 37,159 वोट- अभय चौटाला
  • 32,308  वोट- गोविंद कांडा
  • 14,271 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के 9वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 4,851 वोट से आगे हैं.

13:05 November 02

राउंड आठ:  

  • 34,702 वोट- अभय चौटाला
  • 28,172  वोट- गोविंद कांडा
  • 13,711 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के आठवें राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,530 वोट से आगे हैं.

12:46 November 02

राउंड सात:  

  • 31,831 वोट- अभय चौटाला
  • 23,658  वोट- गोविंद कांडा
  • 13,092 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के सातवें राउंड में अभय सिंह चौटाला 8,173 वोट से आगे हैं.

12:18 November 02

राउंड छह:  

  • 27,334 वोट- अभय चौटाला
  • 20,710  वोट- गोविंद कांडा
  • 11,878 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के छठे राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,624 वोट से आगे हैं.

12:04 November 02

राउंड पांच:  

  • 22,188 वोट- अभय चौटाला
  • 16,154  वोट- गोविंद कांडा
  • 10,763 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के चौथे राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,034 वोट से आगे हैं.

11:29 November 02

राउंड चार:  

  • 19,873 वोट- अभय चौटाला
  • 13,842 वोट- गोविंद कांडा
  • 11,423 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के चौथे राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,031 वोट से आगे हैं.

11:03 November 02

तीसरा राउंड:

  • 11,225 वोट- अभय चौटाला
  • 8,017 वोट- गोविंद कांडा
  • 6,547 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के तीसरे राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,208 वोट से आगे हैं.

10:31 November 02

दूसरा राउंड-

  • 4,645 वोट-  गोबिंद कांडा
  • 6,915 वोट- अभय चौटाला
  • 4,144 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के दूसरे राउंड में 2,270 वोट से हैं अभय सिंह चौटाला

10:17 November 02

दूसरे राउंड में 1900 वोटों से आगे हैं इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला आगे हैं.

09:34 November 02

ellenabad-by-election-vote-counting-live-first round
पहले राउंड के नतीजे

पहला राउंड:

  • 3,405 वोट- अभय चौटाला
  • 2,927 वोट- गोविंद कांडा
  • 2,025 वोट- पवन बेनीवाल

09:27 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव में पहला रुझान सामने आया है. पहले रुझान के मुताबिक अभय सिंह चौटाला 478 मतों से आगे चल रहे हैं.

09:27 November 02

Ellenabad by-election vote counting Live
मतगणना केंद्र पहुंचे गोविंद कांडा

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में मतगणना शुरू होने के बाद भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा पहुंचे. अभी बैलेट पेपर की गिनती चल रही है. भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निश्चित रूप से इस बार ऐलनाबाद उपचुनाव में कमल का फूल खिल गया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी की की बड़ी जीत होगी.

08:16 November 02

बैलेट पेपर की गिनती शुरू, मतगणना केंद्र के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा

सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (CDLU) के डॉ. अंबेडकर लॉ भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है. काउंटिंग के दौरान सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ईवीएम खोली जाएंगी. काउंटिंग के लिए मतगणना केंद्र में कुल 16 टेबल लगाई गई हैं. हर टेबल पर एक समय में एक ही मशीन लगाई जाएगी. हर राउंड में 14 ईवीएम की गिनती होगी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5 अर्द्ध सैनिक कंपनी तैनात की गई.

08:16 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव मतगणना Live

सिरसा: हरियाणा की ऐलनाबाद (Ellanabad Bypoll Counting) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की थोड़ी देर में मतगणना शुरू हो चुकी है. कुल 16 राउंड में ये मतगणना होगी. 

गौरतलब है कि बीते शनिवार को सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए थे. ऐलनाबाद उपचुनाव में 1 लाख 86 हजार 103 मतदाताओं के लिए 211 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 211 मतदान केंद्र में 33 शहरी और 178 ग्रामीण मतदान केंद्र बनाए गए थे. उपचुनाव के दौरान कुल 81.42 फीसदी पड़े वोट. इनेलो से अभय सिंह चौटाला, भाजपा-जजपा से गोविंद कांडा और कांग्रेस से पवन बेनीवाल में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. अब 2 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे.

15:15 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव में जीते इनेलो के अभय चौटाला 

अभय चौटाला (इनेलो)- 65,897 वोट

गोविंड कांडा (बीजेपी-जेजपी)- 59,189 वोट

पवन बेनीवाल (कांग्रेस)- 20,857

अभय चौटाला 6,708 वोट से जीते

15:08 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव में जीते इनेलो के अभय चौटाला 

अभय चौटाला ने जीत की हैट्रिक लगाई 

दूसरे नंबर पर बीजेपी के गोविंड कांडा रहे

14:53 November 02

राउंड नंबर-15 :  

अभय सिंह चौटाला- 65,430

गोविंद कांडा- 58,857

पवन बेनीवाल- 20,682

ऐलनाबाद उपचुनाव के 15वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,573 वोट से आगे हैं.

14:41 November 02

राउंड नंबर-13 :  

अभय सिंह चौटाला- 59,878

गोविंद कांडा- 54,832

पवन बेनीवाल- 19,645

ऐलनाबाद उपचुनाव के 13वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 5,046 वोट से आगे हैं.

14:22 November 02

राउंड नंबर-13 :  

अभय सिंह चौटाला- 55,009

गोविंद कांडा- 50,421

पवन बेनीवाल- 18,297

ऐलनाबाद उपचुनाव के 13वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 4,588 वोट से आगे हैं.

13:43 November 02

इनेलो कार्यकर्ताओं में खुशी, अभय चौटाला बोले- सीएम को देना चाहिए इस्तीफा

इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि ऐलनाबाद उपचुनाव में 8000 वोटों से उनकी जीत होगी.

13:34 November 02

राउंड नंबर-12 :  

अभय सिंह चौटाला- 49,827

गोविंद कांडा- 45,866

पवन बेनीवाल- 17,004

ऐलनाबाद उपचुनाव के 12वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,961 वोट से आगे हैं.

13:19 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव: 11वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,097 वोट से आगे

राउंड नंबर-11 :  

अभय सिंह चौटाला- 45171

गोविंद कांडा- 42074

पवन बेनीवाल- 15886

ऐलनाबाद उपचुनाव के 11वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,097 वोट से आगे हैं.

13:08 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव: 10वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,200 वोट से आगे

राउंड दस:  

  • 40,633 वोट- अभय चौटाला
  • 37,648  वोट- गोविंद कांडा
  • 14,951 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के 10वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,200 वोट से आगे हैं.

13:07 November 02

राउंड नौ:  

  • 37,159 वोट- अभय चौटाला
  • 32,308  वोट- गोविंद कांडा
  • 14,271 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के 9वें राउंड में अभय सिंह चौटाला 4,851 वोट से आगे हैं.

13:05 November 02

राउंड आठ:  

  • 34,702 वोट- अभय चौटाला
  • 28,172  वोट- गोविंद कांडा
  • 13,711 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के आठवें राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,530 वोट से आगे हैं.

12:46 November 02

राउंड सात:  

  • 31,831 वोट- अभय चौटाला
  • 23,658  वोट- गोविंद कांडा
  • 13,092 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के सातवें राउंड में अभय सिंह चौटाला 8,173 वोट से आगे हैं.

12:18 November 02

राउंड छह:  

  • 27,334 वोट- अभय चौटाला
  • 20,710  वोट- गोविंद कांडा
  • 11,878 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के छठे राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,624 वोट से आगे हैं.

12:04 November 02

राउंड पांच:  

  • 22,188 वोट- अभय चौटाला
  • 16,154  वोट- गोविंद कांडा
  • 10,763 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के चौथे राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,034 वोट से आगे हैं.

11:29 November 02

राउंड चार:  

  • 19,873 वोट- अभय चौटाला
  • 13,842 वोट- गोविंद कांडा
  • 11,423 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के चौथे राउंड में अभय सिंह चौटाला 6,031 वोट से आगे हैं.

11:03 November 02

तीसरा राउंड:

  • 11,225 वोट- अभय चौटाला
  • 8,017 वोट- गोविंद कांडा
  • 6,547 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के तीसरे राउंड में अभय सिंह चौटाला 3,208 वोट से आगे हैं.

10:31 November 02

दूसरा राउंड-

  • 4,645 वोट-  गोबिंद कांडा
  • 6,915 वोट- अभय चौटाला
  • 4,144 वोट- पवन बेनीवाल

ऐलनाबाद उपचुनाव के दूसरे राउंड में 2,270 वोट से हैं अभय सिंह चौटाला

10:17 November 02

दूसरे राउंड में 1900 वोटों से आगे हैं इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला आगे हैं.

09:34 November 02

ellenabad-by-election-vote-counting-live-first round
पहले राउंड के नतीजे

पहला राउंड:

  • 3,405 वोट- अभय चौटाला
  • 2,927 वोट- गोविंद कांडा
  • 2,025 वोट- पवन बेनीवाल

09:27 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव में पहला रुझान सामने आया है. पहले रुझान के मुताबिक अभय सिंह चौटाला 478 मतों से आगे चल रहे हैं.

09:27 November 02

Ellenabad by-election vote counting Live
मतगणना केंद्र पहुंचे गोविंद कांडा

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में मतगणना शुरू होने के बाद भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा पहुंचे. अभी बैलेट पेपर की गिनती चल रही है. भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निश्चित रूप से इस बार ऐलनाबाद उपचुनाव में कमल का फूल खिल गया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी की की बड़ी जीत होगी.

08:16 November 02

बैलेट पेपर की गिनती शुरू, मतगणना केंद्र के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा

सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (CDLU) के डॉ. अंबेडकर लॉ भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है. काउंटिंग के दौरान सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ईवीएम खोली जाएंगी. काउंटिंग के लिए मतगणना केंद्र में कुल 16 टेबल लगाई गई हैं. हर टेबल पर एक समय में एक ही मशीन लगाई जाएगी. हर राउंड में 14 ईवीएम की गिनती होगी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5 अर्द्ध सैनिक कंपनी तैनात की गई.

08:16 November 02

ऐलनाबाद उपचुनाव मतगणना Live

सिरसा: हरियाणा की ऐलनाबाद (Ellanabad Bypoll Counting) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की थोड़ी देर में मतगणना शुरू हो चुकी है. कुल 16 राउंड में ये मतगणना होगी. 

गौरतलब है कि बीते शनिवार को सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए थे. ऐलनाबाद उपचुनाव में 1 लाख 86 हजार 103 मतदाताओं के लिए 211 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 211 मतदान केंद्र में 33 शहरी और 178 ग्रामीण मतदान केंद्र बनाए गए थे. उपचुनाव के दौरान कुल 81.42 फीसदी पड़े वोट. इनेलो से अभय सिंह चौटाला, भाजपा-जजपा से गोविंद कांडा और कांग्रेस से पवन बेनीवाल में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. अब 2 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे.

Last Updated : Nov 2, 2021, 3:15 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.