ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव: अभय सिंह चौटाला ने इनेलो प्रत्याशी के रुप में दाखिल किया नामांकन

ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad bypoll) के लिए इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर अब बीजेपी के गोविंद कांडा, कांग्रेस के पवन बेनीवाल और इनेलो के अभय सिंह चौटाला के बीच मुकाबला होगा.

Ellenabad by election Abhay Singh Chautala filed nomination as INLD candidate
ऐलनाबाद उपचुनाव: अभय सिंह चौटाला ने इनेलो प्रत्याशी के रुप में दाखिल किया नामांकन
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 5:18 PM IST

सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad bypoll) के लिए आज इनेलो (INLD) की ओर से उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने नामांकन दाखिल कर दिया है. अभय सिंह चौटाला के साथ पूर्व विधायक भागी राम वह उनके दोनों बेटे करण और अर्जुन साथ थे. अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद विधानसभा से चौथी बार चुनावी रण में उतरे हैं. अभय चौटाला ने किसानों के समर्थन में जनवरी 2021 में ऐलनाबाद से इस्तीफा दे दिया था.

नामांकन भरने के बाद इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने विपक्षी पार्टियों व उनके उम्मीदवारों पर जमकर निशाना भी साधा. इससे पहले इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सिरसा स्थित सालासर धाम मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की. अभय चौटाला ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार वो जीत का चौका लगाएंगे और आईपीएल चल रहे हैं तो आगे-आगे छक्का भी लगाएंगे.

ऐलनाबाद उपचुनाव: अभय सिंह चौटाला ने इनेलो प्रत्याशी के रुप में दाखिल किया नामांकन
मीडिया से बातचीत करते हुए अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने कहा कि बीजेपी का कोई नाम लेने वाला नहीं है और उन्होंने नॉमिनेशन तो भर दिया, लेकिन अब गांव में वह कैसे जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके साथ कांग्रेस को भी लोग सबक सिखाएंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी और कांग्रेस के पास अपने खुद के कैंडिडेट नहीं हैं. 10 दिन पहले पार्टी में ज्वॉइन हुए लोगों को टिकट दी जा रही है तो बीजेपी वाले एक दिन पहले ज्वॉइन किए लोगों को टिकट दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस में तो टिकटों की खरीद-फरोख्त होती है. अभय चौटाला ने हुड्डा और शैलजा पर प्रहार करते हुए पूछा कि वो लोग किसानों के समर्थन में किस बॉर्डर पर गए हैं. वहीं कांग्रेस के विधायकों को भी इस्तीफा देना चाहिए था. हुड्डा को बीजेपी की कठपुतली बताते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद से गोपाल कांडा के भाई को टिकट देकर बीजेपी ने उतारा एहसानों का कर्ज?

सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad bypoll) के लिए आज इनेलो (INLD) की ओर से उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने नामांकन दाखिल कर दिया है. अभय सिंह चौटाला के साथ पूर्व विधायक भागी राम वह उनके दोनों बेटे करण और अर्जुन साथ थे. अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद विधानसभा से चौथी बार चुनावी रण में उतरे हैं. अभय चौटाला ने किसानों के समर्थन में जनवरी 2021 में ऐलनाबाद से इस्तीफा दे दिया था.

नामांकन भरने के बाद इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने विपक्षी पार्टियों व उनके उम्मीदवारों पर जमकर निशाना भी साधा. इससे पहले इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सिरसा स्थित सालासर धाम मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की. अभय चौटाला ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार वो जीत का चौका लगाएंगे और आईपीएल चल रहे हैं तो आगे-आगे छक्का भी लगाएंगे.

ऐलनाबाद उपचुनाव: अभय सिंह चौटाला ने इनेलो प्रत्याशी के रुप में दाखिल किया नामांकन
मीडिया से बातचीत करते हुए अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने कहा कि बीजेपी का कोई नाम लेने वाला नहीं है और उन्होंने नॉमिनेशन तो भर दिया, लेकिन अब गांव में वह कैसे जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके साथ कांग्रेस को भी लोग सबक सिखाएंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी और कांग्रेस के पास अपने खुद के कैंडिडेट नहीं हैं. 10 दिन पहले पार्टी में ज्वॉइन हुए लोगों को टिकट दी जा रही है तो बीजेपी वाले एक दिन पहले ज्वॉइन किए लोगों को टिकट दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस में तो टिकटों की खरीद-फरोख्त होती है. अभय चौटाला ने हुड्डा और शैलजा पर प्रहार करते हुए पूछा कि वो लोग किसानों के समर्थन में किस बॉर्डर पर गए हैं. वहीं कांग्रेस के विधायकों को भी इस्तीफा देना चाहिए था. हुड्डा को बीजेपी की कठपुतली बताते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद से गोपाल कांडा के भाई को टिकट देकर बीजेपी ने उतारा एहसानों का कर्ज?

Last Updated : Oct 8, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.