ऐलनाबाद : हरियाणा के ऐलानाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. चुनाव से पहले चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने एक एडवाइजरी जारी की है. दरअसल उपचुनाव (Ellanabad ByElection) के दौरान कैंडिडेट, चुनाव एजेंट, पोलिंग ऐजेंट और कांउटिंग ऐजेंट की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव (Covid-19 Report Negative) होना अनिवार्य है.
इसी कड़ी में कोविड-19 नियमों की पालन करने के लिए 28 अक्तूबर को हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा ऐलनाबाद तहसील और ब्लॉक एंड पंचायत अधिकारी के दफ्तर में आरटीपीसीआर सैंपलिंग कैंप का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के सभी कैंडिडेट अपने पोलिंग एजेंट, काउटिंग एजेंट की आरटीपीसीआर सैंपलिंग जरूर करवाएं, ताकि उन्हें पोलिंग तथा मतगणना एजेंट आईडीकार्ड जारी हो सके.
ये भी पढ़ें : ऐलनाबाद में अभय चौटाला के समर्थन में किसान? सुनिए क्या बोले राकेश टिकैत