सिरसा: लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हर वर्ग पर इसका पूरी तरह से प्रभाव पड़ रहा है. खास तौर पर इसका असर व्यापारी वर्ग और छोटे व्यापारियों पर ज्यादा देखने को मिल रहा है. वहीं अब प्रदेश में मौसम का मिजाज गर्म होने लगा है और पिछले एक हफ्ते से काफी गर्मी पड़ने लगी है.
ऐसे में लॉकडाउन का असर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कारोबारियों और दुकानदारों पर और पड़ने वाला है. क्योंकि यही वो सीजन होता है जब उनके दुकानों में पहुंचते हैं और गर्मी से बचाव के लिए पंखा , कूलर, AC, फ्रिज जैसे उपकरणों की खरीदारी करते हैं. ऐसे में देश मे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का 3 मई तक बढ़ना कही न कही उनके चेहरे पर मायूसी ले आया है.
गर्मी का सीजन शुरू होते ही लोग सबसे पहले इससे अपने बचाव के लिए तैयारियों में जुट जाते हैं और पंखा, फ्रिज , AC , कुलर जैसे उपकरणों की खरीदारी के लिए मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों की तरफ भागते हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे पिछले करीब 25 दिनों से लॉकडाउन की वजह से इस बार जहां इलेक्ट्रॉनिक सामान के दुकानदारों पर असर पड़ेगा. वहीं आम पब्लिक पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. क्योंकि सरकार द्वारा ये लॉकडाउन आने वाली 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.
ऐसे में गर्मी के सीजन में इन इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारियों को काफी घाटा हो सकता है. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से ना तो वो अपनी दुकान खोल सकते हैं और ना ही पब्लिक इस बार इलेक्ट्रॉनिक की सामान खरीदने जा सकती है.
ऐसे में इन व्यापारियों और दुकानदारों से चेहरे थोड़े मुरझाए से हुए हैं. लेकिन उनका कहना है कि भले ही उनका नुकसान हो लेकिन वो इस फैसले में सरकार के साथ हैं.
दुकानदारों का कहना है कि ये फैसला सरकार ने उनको और उनके परिवार को बचाने के लिए लिया है और अपनी जान बचाने के लिए वह थोड़ा बहुत घाटा सह सकते हैं. हालांकि कहीं ना कहीं लॉकडाउन से हो रहे घाटे की वजह से उनके चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है. लेकिन उनका कहना है की वो आगे भी सरकार और प्रशासन का साथ देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लॉकडाउन से बढ़ी परेशानी, मैकेनिक से लेकर ग्राहक तक हर कोई परेशान