सिरसा: शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने एसवाईएल के मुद्दे पर पंजाब द्वारा हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं देने के फैसले को दुर्भाग्य पूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अगर फैसला पंजाब सरकार को ही करना था तो कोर्ट में जाने की क्या जरूरत थी. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला ही सबको मानना होगा.
'सरकार पांच साल चलेगी'
वहीं उन्होंने हरियाणा में विपक्षी पार्टियों द्वारा मध्यावति चुनाव होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों को यही उम्मीद है कि सरकार जल्द गिरेगी लेकिन विपक्षी पार्टियां सपना देख रही हैं. सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
मनीष ग्रोवर का बचाव किया
वहीं शिक्षा मंत्री विधायक बलराज कुंडू द्वारा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भर्ष्टाचार के आरोप पर मनीष ग्रोवर का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है. दोनों का आपसी मनमुटाव है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार जांच करवाने को तैयार है.
'धान घोटाला नहीं हुआ'
अभय चौटाला द्वारा धान घोटाले में हरियाणा के डिप्टी सीएम पर राइज मिल से उगाही करने के आरोप पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई भी घोटाला नहीं है. अगर कही थोड़ी सी भी कमी थी तो सरकार ने बिना किसी की मांग के उसकी जांच करवाई है. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी के भी संलिप्ता आई तो उसके खिलाफ हरियाणा सरकार कार्रवाई करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी दोषी हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
'सीआईडी विवाद नहीं'
वहीं सीआईडी विभाग को लेकर सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बीच हुई तकरार को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है. ये विवाद केवल अखबारों में ही दिखाई देता है प्रैक्टिकल में ऐसा कोई विवाद नहीं है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा- कंवरपाल गुर्जर