सिरसा: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुुकी है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. जननायक जनता पार्टी के नेता और हिसार लोकसभा सीट से प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को सिरसा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में जेजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी के नाम पर वोट जनता ने डाले हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होगा. दुष्यंत के इस बयान से ये बात साफ है कि कहीं न कहीं जेजेपी को इस लोकसभा चुनाव से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं. यानि ये मान सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में जेजेपी ने नतीजों से पहले ही हार मान ली है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए गए है. हालांकि दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला की जीत का दावा किया. इसी के साथ दुष्यंत चौटाला ने हिसार से अपनी जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि वो पिछली बार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतेंगे. बता दें कि प्रदेश में जेजेपी-आप ने मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ा है.