सिरसा: किसी भी वक्त हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. इस बीच हरियाणा में राजनीतिक पारा भी बढ़ रहा है. एक तरफ जहां पार्टियों में नेताओं के आने-जाने का दौर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ जेजेपी और इनेलो के एक होने की संभावनाओं पर दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है.
'जेजेपी-इनेलो के रास्ते अलग-अलग'
पूर्व सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेलो और जेजेपी के रास्ते अलग-अलग हैं. जो अब कभी एक नहीं हो सकते हैं. दुष्यंत ने ये भी साफ कर दिया कि राजनीतिक तौर पर इनेलो और जेजेपी कभी एक नहीं हो सकते हैं. बता दें कि दुष्यंत चौटाला आज जेजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने जा रहे हैं.
खाप मुझे ना करें टारगेट-दुष्यंत
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर खाप चौटाला परिवार को एक करना चाहती है तो इसके लिए वो देवीलाल परिवार को एक करें. खाप को पहले रंजीत सिंह और आदित्य चौटाला के परिवार बात करनी चाहिए. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर खाप को मुझसे बात करनी है तो आकर मिल सकते हैं. इसके साथ ही दुष्यंत ने ये भी कहा कि हर बात उनपर लाकर छोड़ देना गलत है. खाप उन्हें टारगेट ना करें.
'कभी भी खाप कर सकती है मुलाकात'
दुष्यंत चौटाला ने भी कहा कि अभीतक खाप प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात नहीं की. सिर्फ खाप नेता रमेश दलाल ने ही उनसे बात की. अगर खाप प्रतिनिधि उनसे मिलना चाहते हैं तो कभी भी आ सकते हैं.
जेजेपी-इनेलो को एक करना चाहती है खाप
बता दें कि खाप ने जेजेपी और इनेलो को एक करने का बेड़ा उठाया है. कुछ दिन पहले खाप प्रतिनिधिमंडल ने ओपी चौटाला से मुलाकात की. जिसके बाद खाप नेता रमेश दलाल ने कहा कि ओपी चौटाला दोनों पार्टियों के एक होने पर सहमत है. बस अब उन्हें दुष्यंत चौटाला से बात करनी है. इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया कि ये फैसला वो अभय चौटाला और अपनी गठबंधन पार्टी बीएसपी पर छोड़ते हैं. बात में दोनों पार्टियों के एक होनी की संभावना उस वक्त ज्यादा बढ़ गई जब बीएसपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ दिया. माना जाने लगा कि अब जेजेपी और इनेलो साथ हो जाएंगी, लेकिन अब दुष्यंत ने ये कहा कि इनेलो और जेजेपी के राजनीतिक रास्ते अलग-अलग हैं.