सिरसा: शुक्रवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा बरनाला रोड पर स्थित अपने निवास स्थान पर पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और आमजन की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन और आने वाले बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन पर कहा कि मेरी बीते रोज ही स्पष्टता के साथ 40 सदस्यों वाली कमेटी से चर्चा हुई है. पहले चर्चा फिर समाधान होगा. उन्होंने कहा कि इतिहार गवाह है अन्ना हजारे का आंदोलन हुआ तो लोग उनके साथ थे. किसी भी आंदोलन के समाधान के लिए चर्चा जरूरी है. केंद्र चर्चा करने को तैयार है.
उन्होंने बजट सत्र पर कहा कि प्रदेश के अंदर 36 बिरादरी को मजबूत करने और युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी को देखते हुए हमारी डिपार्टमेंटल मीटिंग चल रही है और पिछली बार की अपेक्षा सभी सांसद और विधायकों से बातचीत करके बजट लाया जाएगा.
ये भी पढ़िए: सिंघु बॉर्डर पर 18 साल के युवा किसान की मौत, पटियाला का था रहने वाला
वहीं अपने चाचा अभय चौटाला के इस्तीफा पर उन्होंने कहा कि उन्हें सीरियस पॉलिटिशियन मानते हो क्या. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाला बजट युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक प्रत्येक वर्ग के हक में होगा.