सिरसा: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने डबवाली रोड स्थित सिरसा क्लब में प्रदेश के पहले मल्टी स्टोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैडमिंटन में हाथ अजमाए. वैसे तो अभी तक आपने दुष्यंत चौटाला को राजनीति के मैदान में विरोधियों को पस्त करते देखा होगा. लेकिन इस मल्टी स्टोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजनीति के मैदान में नहीं बल्कि बैडमिंटन के मैदान में दिखे. कुछ देर उन्होंने अधिकारी के साथ बैडमिंटन खेला.
बैडमिंटन खेलने के बाद दुष्यंत चौटाला ने इस स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के फायदे गिनवाए. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में इस तरह के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनवाए जाएंगे. इसे जगह का सही इस्तेमाल हो पाएगा और खेल सुविधाओं को भी बढ़ावा मिलेगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही बिल्डिंग में कई तरह की इंडोर गेम्स खेली जा सकेंगी. जिससे खिलाड़ियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें- अशोक तंवर के इनेलो में जाने की चर्चा तेज़, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी शुभकामनाएं
खेल के मैदान के बाद दुष्यंत चौटाला फिर से राजनीति के मैदान में नजर आए. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के इनेलो में जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व सांसद अशोक तंवर संघर्षशील नेता हैं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में 11 जगहों पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर जेजेपी के लिए प्रचार किया था. उपमुख्यमंत्री ने तंवर के इनेलो में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ. उनका फैसला और उसके परिणाम आने वाला समय तय करेगा.