सिरसा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को सिरसा में कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के समय में सरकार के कार्यों को लेकर सवाल उठाने पर अपने चाचा और इनेलो के एकमात्र विधायक अभय चौटाला पर भी निशाना साधा. वहीं उन्होंने पंचायती राज चुनाव कराए जाने को लेकर भी जानकारी दी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना के हालात सामान्य हुए तो प्रदेश में समय पर पंचायती राज चुनाव करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन सरकार सात माह से पूरी मजबूती के साथ चल रही है. उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि चुनावी कार्य को बिना किसी परेशानी के करवाया जा सके.
'बरोदा उपचुनाव लड़ेंगे साथ-साथ'
बरोदा उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरोदा उपचुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेंगे. प्रदेश में पिछले सात माह से गठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. इसी मजबूती से उपचुनाव लड़ा जाएगा और जीता भी जाएगा. वहीं गेहूं की खरीद के बाद भुगतान को लेकर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की चुनिंदा मंडियों को छोड़कर करीब 98 प्रतिशत से ज्यादा किसानों को भुगतान किया जा चुका है.
कोरोना को लेकर विपक्षियों को घेरा
वहीं पूर्व सांसद अशोक तंवर और इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा कोरोना महामारी के समय में सरकार के कार्यों को लेकर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि ये लोग मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए बेवजह की बयानबाजी करते हैं. हरियाणा में दूसरे प्रदेशों से कहीं अच्छा कार्य कोरोना महामारी को रोकने के लिए किया गया है. इसी का परिणाम है कि हरियाणा में स्थिति दूसरे प्रदेशों से अच्छी है और यहां मृत्युदर भी काफी कम है.
ये भी पढ़ें- साल का पहला सूर्य ग्रहण, यहां देखें कहां-कैसा है नजारा...
इसके अलावा पीटीआई अध्यापकों को नौकरी से हटाए जाने व उनके प्रदर्शनों को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के चलते पीटीआई को रिलीव किया गया है. कोर्ट ने चयन पक्रिया को गलत ठहराते हुए नौकरी से हटाने की बात कही है जिस पर अमल किया गया है. उन्होंने कहा कि नौकरी से हटाए गए पीटीआई अध्यापक अगर भर्ती प्रक्रिया में धांधली को लेकर बोर्ड व तत्कालीन सरकार के खिलाफ शिकायत देते हैं तो सरकार निष्पक्षता से जांच करवाएगी. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.