ETV Bharat / state

सिरसा अनाज मंडी में खरीद कार्य दो दिन के लिए बंद, ये है कारण - सिरसा फसल खरीद दो दिन बंद

कोरोना के बढ़ते मामले और धीमा उठान होने की वजह से सिरसा अनाज मंडी में खरीद कार्य दो दिन के लिए बन्द कर दिया गया है. वहीं शुक्रवार को हुई बारिश से मंडी में पड़ा गेहूं भी भीग गया.

crop procurement work stopped sirsa
crop procurement work stopped sirsa
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:02 PM IST

सिरसा: अनाज मंडी में धीमा उठान होने की वजह से सड़कें भी गेहूं से अट गई हैं. मंडी में आने-जाने के रास्ते भी बंद हो गए हैं. मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को वाहन खड़ा करने के लिए जगह भी नहीं मिल रही.

उठान की समस्या को देखते हुए दो दिनों के लिए अनाज मंडी में खरीद कार्य बंद कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को फसल की खरीद नहीं की जाएगी. शनिवार को हुई बरसात से मंडी में पड़ी गेहूं की फसल भीग गई थी. दो दिनों में भीगा गेहूं सूख जाएगा और उठान होने से मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों के लिए जगह भी बन जाएगी.

सिरसा अनाज मंडी में खरीद कार्य दो दिन के लिए बंद, ये है कारण

फिलहाल जो फसल मंडी में पहुंच चुकी है और जिनके गेट पास कट चुके हैं उन किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शेड के नीचे, दुकानों के सामने और अब तो सड़कों पर भी गेहूं ही गेहूं नजर आ रहा है. मंडी से वाहन लेकर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- पलवल मंडी में भीगा किसान का अनाज, प्रशासन ने नहीं किए कोई इंतजाम

हालांकि खरीद कार्य शुरू होने से पूर्व प्रशासन ने समुचित व्यवस्था होने का दावा किया था. उठान की समस्या नहीं आने देने के भी दावे किए गए थे, लेकिन मंडी में फसल पहुंचने के बाद सभी दावों की हवा निकल गई. उठान नहीं होने से मजबूर किसानों को फसल सड़कों पर डालनी पड़ रही है.

किसान संदीप कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को फसल लेकर मंडी में पहुंचा था. बारिश होने की वजह से गेहूं भीग गया. उन्होंने वापस ट्राली में फसल डाली अब वे मंडी में हैं, लेकिन ट्र्राली लाने के लिए जगह ही नहीं है. ऐसे में उन्होंने खुद रास्ते से बोरियां उठाकर एक ट्राली लाने की जगह बनाई है. अब दो दिनों तक बोली नहीं होने से भी परेशानी झेलनी पड़ेगी. अगर उठान सही होता तो ऐसी दिक्कत नहीं आती.

एक और किसान ने बताया कि बरसात होने की वजह से फसल भीग गई. जिस कारण भीगी फसल बिक नहीं रही है. अब हम भीगी फसल को वापस ट्राली में डालकर घर ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि उठान भी बहुत धीमी गति से हो रहा है. जिस कारण हमें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- हिसार में हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगा, बेबस किसान देखता रह गया

सिरसा: अनाज मंडी में धीमा उठान होने की वजह से सड़कें भी गेहूं से अट गई हैं. मंडी में आने-जाने के रास्ते भी बंद हो गए हैं. मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को वाहन खड़ा करने के लिए जगह भी नहीं मिल रही.

उठान की समस्या को देखते हुए दो दिनों के लिए अनाज मंडी में खरीद कार्य बंद कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को फसल की खरीद नहीं की जाएगी. शनिवार को हुई बरसात से मंडी में पड़ी गेहूं की फसल भीग गई थी. दो दिनों में भीगा गेहूं सूख जाएगा और उठान होने से मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों के लिए जगह भी बन जाएगी.

सिरसा अनाज मंडी में खरीद कार्य दो दिन के लिए बंद, ये है कारण

फिलहाल जो फसल मंडी में पहुंच चुकी है और जिनके गेट पास कट चुके हैं उन किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शेड के नीचे, दुकानों के सामने और अब तो सड़कों पर भी गेहूं ही गेहूं नजर आ रहा है. मंडी से वाहन लेकर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- पलवल मंडी में भीगा किसान का अनाज, प्रशासन ने नहीं किए कोई इंतजाम

हालांकि खरीद कार्य शुरू होने से पूर्व प्रशासन ने समुचित व्यवस्था होने का दावा किया था. उठान की समस्या नहीं आने देने के भी दावे किए गए थे, लेकिन मंडी में फसल पहुंचने के बाद सभी दावों की हवा निकल गई. उठान नहीं होने से मजबूर किसानों को फसल सड़कों पर डालनी पड़ रही है.

किसान संदीप कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को फसल लेकर मंडी में पहुंचा था. बारिश होने की वजह से गेहूं भीग गया. उन्होंने वापस ट्राली में फसल डाली अब वे मंडी में हैं, लेकिन ट्र्राली लाने के लिए जगह ही नहीं है. ऐसे में उन्होंने खुद रास्ते से बोरियां उठाकर एक ट्राली लाने की जगह बनाई है. अब दो दिनों तक बोली नहीं होने से भी परेशानी झेलनी पड़ेगी. अगर उठान सही होता तो ऐसी दिक्कत नहीं आती.

एक और किसान ने बताया कि बरसात होने की वजह से फसल भीग गई. जिस कारण भीगी फसल बिक नहीं रही है. अब हम भीगी फसल को वापस ट्राली में डालकर घर ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि उठान भी बहुत धीमी गति से हो रहा है. जिस कारण हमें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- हिसार में हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगा, बेबस किसान देखता रह गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.