ETV Bharat / state

CCTV : सिरसा में शराबियों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट को तोड़ा, महिला छात्रावास जाने की कोशिश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में - चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट को तोड़ा

Drunkards broke the gate of cdlu in Sirsa : सिरसा में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के गेट को शराब के नशे में धुत्त युवकों ने जीप से टक्कर मार कर तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Drunkards broke the gate of Chaudhary Devi Lal University in Sirsa try to go to women's hostel accused in police custody Haryana News
सिरसा में शराबियों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट को तोड़ा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 8:21 PM IST

सिरसा में शराबियों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट को तोड़ा

सिरसा: सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट को शराबियों ने तोड़ दिया. शराबियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शराबी युवकों ने विश्वविद्यालय के दो गेट और पांच बेरिकेड्स तोड़ डाले. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक फतेहाबाद के रहने वाले हैं.

शराबी युवकों की करतूत: जानकारी के मुताबिक तीन युवक शराब के नशे में जीप पर सवार होकर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे. फिल्मी स्टाइल में उन्होंने जीप से गेट को टक्कर मारी और तोड़ दिया. इसके बाद युवक यूनिवर्सिटी के अंदर पहुंच गए. यूनिवर्सिटी में रात को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को गेट तोड़ने से रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन वे उन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो सके. गेट तोड़ने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. लेकिन इससे पहले कि आरोपी युवक महिला छात्रावास में घुसते, दूसरे सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह शराबी युवकों को पकड़ लिया गया. इसके बाद पूरे मामले की ख़बर पुलिस को दे दी गई.

पुलिस की जांच जारी: पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवकों के नाम मनीष, सुनील और राहुल है. ये सभी फतेहाबाद के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने जीप को भी जब्त कर लिया है. जीप से पानी, नमकीन के पैकेट और गिलास भी पुलिस ने बरामद किए है. बताया जा रहा है कि जीप चालक मनीष कुमार ने दो दिन पहले ही अपने दोस्त से जीप खरीदी थी. जीप मालिक सिरसा निवासी बताया जा रहा है, जोकि अपने दोस्तों के साथ चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय आता जाता रहता था.

ये भी पढ़ें: पलवल में दिखी गुंडागर्दी अनलिमिटेड, बेख़ौफ़ बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर वकील को मारी गोली, सीसीटीवी में वारदात कैद

सिरसा में शराबियों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट को तोड़ा

सिरसा: सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट को शराबियों ने तोड़ दिया. शराबियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शराबी युवकों ने विश्वविद्यालय के दो गेट और पांच बेरिकेड्स तोड़ डाले. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक फतेहाबाद के रहने वाले हैं.

शराबी युवकों की करतूत: जानकारी के मुताबिक तीन युवक शराब के नशे में जीप पर सवार होकर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचे. फिल्मी स्टाइल में उन्होंने जीप से गेट को टक्कर मारी और तोड़ दिया. इसके बाद युवक यूनिवर्सिटी के अंदर पहुंच गए. यूनिवर्सिटी में रात को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को गेट तोड़ने से रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन वे उन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो सके. गेट तोड़ने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. लेकिन इससे पहले कि आरोपी युवक महिला छात्रावास में घुसते, दूसरे सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह शराबी युवकों को पकड़ लिया गया. इसके बाद पूरे मामले की ख़बर पुलिस को दे दी गई.

पुलिस की जांच जारी: पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवकों के नाम मनीष, सुनील और राहुल है. ये सभी फतेहाबाद के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने जीप को भी जब्त कर लिया है. जीप से पानी, नमकीन के पैकेट और गिलास भी पुलिस ने बरामद किए है. बताया जा रहा है कि जीप चालक मनीष कुमार ने दो दिन पहले ही अपने दोस्त से जीप खरीदी थी. जीप मालिक सिरसा निवासी बताया जा रहा है, जोकि अपने दोस्तों के साथ चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय आता जाता रहता था.

ये भी पढ़ें: पलवल में दिखी गुंडागर्दी अनलिमिटेड, बेख़ौफ़ बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर वकील को मारी गोली, सीसीटीवी में वारदात कैद

Last Updated : Dec 18, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.