सिरसा: जिला पुलिस प्रशासन ने नशा तस्करों और अपराध करने वालों पर शिकंजा कसा हुआ है. उसी के चलते 9 फरवरी को एंटी नारकोटिक्स सेल ने नाकाबंदी के दौरान गांव ठोबरिया रोड पर एक व्यक्ति को कार सहित पकड़ा. जिसके पास से 6 किलो 285 ग्राम अफीम बरामद हुई है. ऐलनाबाद थाने में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है.
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया की एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा नाकाबंदी के दौरान गांव ठोबरिया रोड ओर एक स्विफ्ट गाड़ी को काबू किया गया. जिसमें एक व्यक्ति के पास से 6 किलो 285 ग्राम अफीम बरामद हुई है.
12 लाख की अफीम बरामद
डीएसपी ने बताया कि अफीम की कीमत 12 लाख रुपये है. व्यक्ति का नाम अजैब सिंह है. पूछताछ के दौरान पता चला है की शहर नीमज से ये अफीम लेकर आ रहा था. ऐलनाबाद थाने में अजैब सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
डीएसपी ने बताया की आरोपी को 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. रिमांड के दौरान गहनता से इस व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी और जो भी व्यक्ति इस मामले में संलिप्त होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- हिसार में 527 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार