सिरसा: सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव सिकंदरपुर क्षेत्र से एक युवक को 330 ग्राम अफीम सहित काबू किया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान रणजीत पुत्र भोलू के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव सिकंदरपुर क्षेत्र में मौजुद थी.
ये भी पढ़ें- पानीपत के देवी मंदिर में 'राक्षस' ने 5 साल की मासूम से की छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद वारदात
इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 330 ग्राम अफीम बरामद हुई.
पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- करनाल में 5 लाख के इनामी कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार