सिरसा: केंद्र सरकार की ओर से मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया को भंग कर नेशनल मेडिकल कमीशन बनाने के फैसले के विरोध में बुधवार को सिरसा के प्राइवेट डॉक्टर्स ने अपनी OPD बंद कर हड़ताल की. IMA सेंटर में ही जिले भर के प्राइवेट डॉक्टर्स ने धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मरीजों को करना पड़ा परेशानी का सामना
सिरसा में डॉक्टर्स ने किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. डॉक्टर्स का कहना है कि केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया को भंग कर नेशनल मेडिकल कमीशन बनाना चाहती है, जिसे IMA कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
IMA का विरोध
डॉक्टर्स ने कहा कि केंद्र सरकार रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर नाम से एक संस्था बनाकर 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स को लाइसेंस दे रही है, जिसका IMA विरोध करता है.