ETV Bharat / state

दिग्विजय का सन्नी पर तंज, बोले- 'सिरसा का खुंटा पाकिस्तान वाला नलका नहीं है जिसे उखाड़ दोगे' - sirsa vidhan sabha chunav

जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने सन्नी देयोल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मेरे सिरसा शहरवासियों का खुंटा कोई गदर फिल्म का पाकिस्तान वाला नलका नहीं है जिसे तुम उखाड़ के फेंक दोगे.

digvijay chautala comment on sunny deol
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:21 AM IST

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो दिनों का समय बचा है. सोमवार को प्रदेश में मतदान होने हैं. वहीं आज शाम 5 बजे से प्रदेश में चुनाव प्रचार रुक जाएगा. वहीं शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील की. सिरसा में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने देर रात सिरसा विधानसभा उम्मीदवार राजेंद्र गनेरीवाला के लिए वोटों की अपील की.

अपने सम्बोधन में दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी अपने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का सहारा ले रही है कहीं मोदी प्रचार के लिए जा रहे हैं तो कहीं सन्नी देयोल, लेकिन सिरसा के लोगों का लगाया खूंटा पाकिस्तान का वो नलका नहीं जिसे सन्नी देयोल फिल्म गदर में उखाड़ देते हैं.

दिग्विजय बोले- सिरसा का खुंटा पाकिस्तान वाला नलका नहीं है जिसे तुम उखाड़ दोगे

'लाल किले तक की लड़ाई'
उन्होंने कहा कि, 'हुड्डा, खट्टर और यहां तक की मोदी को पता है कि सिरसा के लोग अगर रानीतिक तौर पर पहचान बना लेते है तो ये लाल किले तक की लड़ाई लड़ते है उससे पहले रुकते नहीं हैं.'

सन्नी देयोल पर तंज
उन्होंने आगे कहा कि, 'इसलिए इनके (बीजेपी) पेट में दर्द हो रहा है सभी दादरी जा रहे है कभी उचाना जा रहे हैं और अब तो सन्नी देयोल को भी बुला रहे हैं.' उन्होंने कहा कि, 'मेरे सिरसा शहरवासियों का खुंटा कोई गदर फिल्म का पाकिस्तान वाला नलका नहीं है जिसे (सन्नी देयोल) तुम उखाड़ के फेंक दोगे.' दिग्विजय ने आगे तंज भरे अंदाज में कहा कि, ' सन्नी जी यहां दाल नहीं गलेगी.'

'राहुल कमजोर पहलवान'
उन्होंने कहा कि लोग कहते है कि मोदी जी की लहर थी. उन्होंने कहा कि, 'दंगल में जब दो पहलवान टकराते हैं तो रेफरी भी तब हाथ मिलवता है जब बराबरी का मुकाबला हो, असलीयत तो ये है कि देश में विपक्ष ने नाम की कोई चीज नहीं थी मोदी के सामने, जो दंगल में पहलवान था राहुल गांधी वो कमजोर पहलवान था उसके बस का रोग नहीं था.' उन्होंने कहा कि, 'थारा पहलवाल दुष्यंत (जेजेपी नेता) ठाडा (मजबूत) है.'

ये भी पढ़ें- आज ताऊ देवीलाल के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, ऐसी हैं रैली की तैयारियां

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो दिनों का समय बचा है. सोमवार को प्रदेश में मतदान होने हैं. वहीं आज शाम 5 बजे से प्रदेश में चुनाव प्रचार रुक जाएगा. वहीं शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील की. सिरसा में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने देर रात सिरसा विधानसभा उम्मीदवार राजेंद्र गनेरीवाला के लिए वोटों की अपील की.

अपने सम्बोधन में दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी अपने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का सहारा ले रही है कहीं मोदी प्रचार के लिए जा रहे हैं तो कहीं सन्नी देयोल, लेकिन सिरसा के लोगों का लगाया खूंटा पाकिस्तान का वो नलका नहीं जिसे सन्नी देयोल फिल्म गदर में उखाड़ देते हैं.

दिग्विजय बोले- सिरसा का खुंटा पाकिस्तान वाला नलका नहीं है जिसे तुम उखाड़ दोगे

'लाल किले तक की लड़ाई'
उन्होंने कहा कि, 'हुड्डा, खट्टर और यहां तक की मोदी को पता है कि सिरसा के लोग अगर रानीतिक तौर पर पहचान बना लेते है तो ये लाल किले तक की लड़ाई लड़ते है उससे पहले रुकते नहीं हैं.'

सन्नी देयोल पर तंज
उन्होंने आगे कहा कि, 'इसलिए इनके (बीजेपी) पेट में दर्द हो रहा है सभी दादरी जा रहे है कभी उचाना जा रहे हैं और अब तो सन्नी देयोल को भी बुला रहे हैं.' उन्होंने कहा कि, 'मेरे सिरसा शहरवासियों का खुंटा कोई गदर फिल्म का पाकिस्तान वाला नलका नहीं है जिसे (सन्नी देयोल) तुम उखाड़ के फेंक दोगे.' दिग्विजय ने आगे तंज भरे अंदाज में कहा कि, ' सन्नी जी यहां दाल नहीं गलेगी.'

'राहुल कमजोर पहलवान'
उन्होंने कहा कि लोग कहते है कि मोदी जी की लहर थी. उन्होंने कहा कि, 'दंगल में जब दो पहलवान टकराते हैं तो रेफरी भी तब हाथ मिलवता है जब बराबरी का मुकाबला हो, असलीयत तो ये है कि देश में विपक्ष ने नाम की कोई चीज नहीं थी मोदी के सामने, जो दंगल में पहलवान था राहुल गांधी वो कमजोर पहलवान था उसके बस का रोग नहीं था.' उन्होंने कहा कि, 'थारा पहलवाल दुष्यंत (जेजेपी नेता) ठाडा (मजबूत) है.'

ये भी पढ़ें- आज ताऊ देवीलाल के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, ऐसी हैं रैली की तैयारियां

Intro:एंकर -विधानसभा चुनावो के प्रचार का आखिरी दौर है इसी कड़ी में देर रात सिरसा में जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने सिरसा विधानसभा उम्मीदवार राजेंद्र गनेरीवाला के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित किया और उनके पक्ष में वोटों की अपील की।
Body:वी ओ -अपने सम्बोधन में दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी अपने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का सहारा ले रही है कही मोदी प्रचार के लिए जा रहे हैं तो कही सन्नी देयोल लेकिन सिरसा के लोगो का लगाया खूंटा पाकिस्तान का वो नलका नहीं जिसे सन्नी देयोल फिल्म गदर में उखाड़ देते हैं।
स्पीच -दिग्विजय चौटाला
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.