सिरसा: बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में गुरमीत राम रहीम के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा ने वेबसाइट लॉन्च की है. बता दें कि डेरा सच्चा सौदा ने डीएसएस कोविड हेल्प डॉट कॉम (https://dsscovidhelp.com) लॉन्च की है.
वेबसाइट की जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा प्रबंधकीय समिति ने बताया कि https://dsscovidhelp.com/वेबसाइट पर कोविड-19 के लक्षण, बचाव के तरीकों सहित विस्तार से सचित्र सटीक जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. वहीं कोरोना मरीजों को आवश्यक परामर्श देने के लिए हर समय विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे.
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा ने संपर्क नंबर 1666-238251, 238250 और E-mail:dsscovidhelp@gmail.com भी जारी किया है. इसके माध्यम से भी लोग जानकारी ले सकते हैं.
वेबसाइट पर ऐसे मिलेगी जानकारी
1. वेबसाइट खोलते ही नीचे दाईं ओर We are here! पर क्लिक करें.
2. इसके बाद नाम, फोन नंबर, भाषा चयन और ईमेल भरें.
3. इसके पश्चात विशेषज्ञ डॉक्टर आपको सटीक परामर्श देंगे.
ये भी पढ़ें: रोहतकः जेल मंत्री बोले, राम रहीम की जान को खतरा, लेकिन किससे ?
ये भी पढ़ें: 'राम रहीम का पैरोल मामला टोटल चुनावी एजेंडा है'