सिरसा : दुष्कर्म के अपराध में रोहतक जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थक बुधवार को दिन दिनभर सैकड़ों की संख्या में रोहतक जेल में राखियां और जन्मदिन ग्रीटिंग्स भेजने के लिए लाइन में लगे रहे. ये लाइन मंडी डबवाली के गोरीवाला उप-डाकघर के बाहर देखने को मिली.
पोस्ट मास्टर कृष्ण सचदेवा ने बताया कि ग्रीटिंग कार्ड व राखियां सुनारिया जेल तक पहुंचाने के लिए डेरा समर्थकों द्वारा लेटर भेजे जा रहे हैं. इन्हें हम सीधे सुनारिया जेल के लिए फॉरवर्ड करेंगे, इससे पहले कभी यहां इतने लेटर एक साथ नहीं मिले.