ETV Bharat / state

राम रहीम को राखियां और बर्थडे ग्रीटिंग कार्ड भेजने के लिए डाकघर में लगी लंबी कतारें - ईटीवी भारत

दुष्कर्म के अपराध में सुनारिया जेल रोहतक में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के नाम डेरा समर्थक राखियां और जन्मदिन के ग्रीटिंग्स भेज रहे हैं.

गुरमीत राम रहीम के नाम समर्थक भेज रहे राखियां
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 2:49 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 3:24 AM IST

सिरसा : दुष्कर्म के अपराध में रोहतक जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थक बुधवार को दिन दिनभर सैकड़ों की संख्या में रोहतक जेल में राखियां और जन्मदिन ग्रीटिंग्स भेजने के लिए लाइन में लगे रहे. ये लाइन मंडी डबवाली के गोरीवाला उप-डाकघर के बाहर देखने को मिली.

गुरमीत राम रहीम के नाम समर्थक भेज रहे राखियां

पोस्ट मास्टर कृष्ण सचदेवा ने बताया कि ग्रीटिंग कार्ड व राखियां सुनारिया जेल तक पहुंचाने के लिए डेरा समर्थकों द्वारा लेटर भेजे जा रहे हैं. इन्हें हम सीधे सुनारिया जेल के लिए फॉरवर्ड करेंगे, इससे पहले कभी यहां इतने लेटर एक साथ नहीं मिले.

सिरसा : दुष्कर्म के अपराध में रोहतक जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थक बुधवार को दिन दिनभर सैकड़ों की संख्या में रोहतक जेल में राखियां और जन्मदिन ग्रीटिंग्स भेजने के लिए लाइन में लगे रहे. ये लाइन मंडी डबवाली के गोरीवाला उप-डाकघर के बाहर देखने को मिली.

गुरमीत राम रहीम के नाम समर्थक भेज रहे राखियां

पोस्ट मास्टर कृष्ण सचदेवा ने बताया कि ग्रीटिंग कार्ड व राखियां सुनारिया जेल तक पहुंचाने के लिए डेरा समर्थकों द्वारा लेटर भेजे जा रहे हैं. इन्हें हम सीधे सुनारिया जेल के लिए फॉरवर्ड करेंगे, इससे पहले कभी यहां इतने लेटर एक साथ नहीं मिले.

---------- Forwarded message ---------
From: Gurvinder Pannu <gvpannudabwali@gmail.com>
Date: Wed, 7 Aug 2019
Subject: Dabwali script and files link dera followers
To: <bjishtu@gmail.com>




डबवाली के उपतहसील गोरीवाला के उप डाकघर में राम रहीम को राखिया व जन्मदिन के ग्रीटिंग भेजने वालों में मची होड़
-------लंबी कतारों में लग डेरा फोल्वेर्स ने भेजी राखिया
-------कई घण्टों तक डाक विभाग गिनता रहा डाक

मंडी डबवाली।
दुष्कर्म के अपराध मामले में सुनारियां जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के नाम बेशुमार राखियां व बंडल पहुंचने शुरू हो गए है जहाँ उपतहसील गोरीवाला के उप डाकघर में डेरा समर्थकों द्वारा डेरा मुखी को चिट्ठी भेजने वालों का तांता लगा है। जहां सैंकड़ों डेरा समर्थकों द्वारा लाइन में लग स्पीड पोस्ट भेजने के सिलसिला पूरा दिन जारी रहा तो डाक विभाग को पहली बार ऐसी नोबत भी झेलनी पड़ी जहां एक साथ सैंकड़ों डाक इकट्ठा हो गए।


आपको बता दे पहले भी डाक विभाग व जेल प्रशासन इन्हें लेकर परेशान हो गया है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व साधारण डाक से सैंकड़ों की संख्या में डेरा अनुयायियों ने पहले ग्रीटिंग कार्ड नई ईयर पर भेजे थे और अब राखियां भेजने व उनके जन्मदिन को लेकर उनको सन्देश भेजे जाने लगे है

वहीं डेरा समर्थकों ने बताया कि वे आज अपने गुरु जी के लिए रक्षाबंधन पर राखियां व उनके 52 वें जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे ग्रीटिंग कार्ड भेज रहे है साथ उनको चिठी में यह भी लिखा जा रहा कि पापा जी जल्द आप संगत के बीच आ जाये
बाईट---डेरा समथर्क

पोस्ट मास्टर कृष्ण सचदेवा का कहना है कि ग्रीटिंग कार्ड व राखियां सुनारिया जेल तक पहुंचाने के लिए आज डेरा श्रद्धालुओं द्वारा लेटर भेजे जा रहे है हम सीधे सुनारिया जेल के लिए फॉरवर्ड करेंगे, इससे पहले कभी यहाँ इतने लेटर एक साथ नही मील हां उनको नई ईयर पर भेजे गए थे।
बाईट-- पोस्ट मास्टर


Last Updated : Aug 8, 2019, 3:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.