सिरसा: सूरतगढ़िया चौक पर बरसात के बाद हुए जलभराव में करंट लगने से हुई छात्र की मौत के मामले में प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. सिरसा के उपायुक्त अशोक गर्ग ने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें एसई बिजली निगम, एक्सईएन नगरपरिषद और इलेक्ट्रिसिटी इंस्पेक्टर अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जांच करेंगे.
उपायुक्त अशोक गर्ग ने कड़े शब्दों में कहा कि इस मामले में अगर किसी की लापरवाही देखने को मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि गुरुवार को सिरसा में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव में अपनी बाइक से घर जा रहे दो छात्रों को करंट लग गया था, जिससे एक छात्र की मौत हो गई थी. जबकि दूसरा छात्र झुलस गया था. दोनों छात्र सिरसा की अनाज मंडी में संस्कृति मॉडल स्कूल के छात्र थे.