सिरसा: नागरिक अस्पताल में सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मेगा ड्राइव का आयोजन किया गया. अस्पताल में दो वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. एक सेंटर में फ्रंट लाइन वर्कर्स और दूसरे सेंटर में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.
स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज लगवाने की तिथि को बढ़ाकर 25 फरवरी तक कर दिया है. जिले के जिन हेल्थ वर्कर्स ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है वो 25 फरवरी तक वैक्सीन लगवा सकते हैं.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बालेश बांसल ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण जारी है. सोमवार को होमगार्ड के जवानों का टीकाकरण किया जा रहा है. सभी विभागों के कर्मचारी लगातार सेंटर्स पर पहुंचकर टीकाकरण करवा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: भीषण हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर जीप में जा घुसा ट्रक, महिला-बच्चों समेत 4 की मौत
उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर्स को दूसरी डोज भी दी जा रही है. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि दूसरे चरण में 15 मार्च से 50 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा.
जिले में इतने कर्मचारियों को लगा टीका
बता दें कि अभी तक सिरसा में 5120 हेल्थ वर्कर्स ने पहला टीका तो करीब 304 हेल्थ वर्करों ने दूसरा टीका लगवा लिया है. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स, जिनमें पुलिस कर्मचारी, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, पंचायती राज के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है.