सिरसा: लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज कपास भवन के बाहर मौन व्रत (Haryana Congress Maun Vrat Sirsa) किया. इस मौन व्रत में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja Maun Vrat Sirsa) ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि देश के किसानों का मुद्दा बहुत बड़ा है. लखीमपुर खीरी कांड में जिन किसान भाइयों व पत्रकार भाई की जान गई है. उनके परिवार पर क्या बीती होगी? लेकिन बीजेपी सरकार की तानाशाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के बताए गए कदमों पर चलने वाली पार्टी है.
सैलजा ने कहा कि महात्मा गांधी ने बताया था कि गरीब और मजदूर अपने हको के लिए शांतिपूर्ण ढंग से बड़े से बड़ा आंदोलन कर सकते हैं. इसी प्रकार देश का किसान भी अपने हकों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा है. सरकार की तरफ से किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए जनता को किसानों के प्रति उकसा रही है. देश के गृह मंत्री के बेटे द्वारा लखीमपुर की घटना को अंजाम दिया गया. देश के गृह मंत्री होने के कारण सरकार व पुलिस प्रशासन लखमीपुर कांड में आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
सैलजा ने कहा कि इस सरकार से देश का किसान और गरीब जनता न्याय की आस नहीं कर सकती हैं. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस गरीब और मजदूर की पार्टी है. जिसने हमेशा शांतिपूर्ण ढंग से गरीब और मजदूर के खिलाफ होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है.