सिरसा: नीट और जेईई की परीक्षा के विरोध में कांग्रेस ने छात्र संघ इकाई एनएसयूआई के साथ मिलकर जिला लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और एक दिन भूख हड़ताल का ऐलान किया.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दो दिन पहले जब विधानसभा के सत्र को पूरा नहीं चलाया गया, तो ऐसे हालात में परीक्षा करवाना कहां तक उचित है. डबवाली से कांग्रेस विधायक ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा.
कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने कहा कि 90 लोगों का विधानसभा सत्र कोरोना की वजह से 2 घंटे में समाप्त कर दिया गया. तो सरकार देश के लाखों युवाओं को एक साथ परीक्षा में कैसे बिठा सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे छात्र मानसिक रूप से ऐसे ही तनाव में है.
ये भी पढ़ें- यूजीसी गाइडलाइंस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बिना परीक्षा प्रमोट नहीं होंगे छात्र
विधायक ने कहा कि कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में छात्र कैसे परीक्षा सेंटर तक पहुंच पाएंगे. कुछ छात्र ऐसे हैं जो कंटेनमेंट जोन में रहते हैं. ऐसे में उनका पढ़ाई करना और परीक्षा देना असंभव है. उन्होंने कहा कि सरकार इस परीक्षा को 6 महीने तक स्थगित करें और हालात सुधरते ही इस परीक्षा को करवाने का काम करें. जिससे देश के लाखों छात्र सुरक्षित रूप से और बिना मानसिक तनाव के परीक्षा दे सकें.