सिरसा: कांग्रेस नेता और दडबा के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय चौटाला पर निशाना साधा है. भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि अभय चौटाला ने भाजपा के इशारे पर ही इस्तीफा दिया है क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा नहीं चाहती थी कि अभय चौटाला भाजपा के खिलाफ वोटिंग करें.
बेनीवाल आज अपने गांव दडबा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बता दें कि, अब दडबा हल्का ऐलनाबाद हल्के में समायोजित हो चुका है.
ये भी पढ़ें- किसान कार्यक्रम में बोले अभय चौटाला, बीजेपी विधायक आएं तो नंगा करके पोल से बांध देना
उन्होंने कहा कि अभय चौटाला ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा नहीं दिया बल्कि भाजपा को बचाने के लिए ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में इस बार ऐलनाबाद की उन्हें जनता वोट नहीं देगी. अभय चौटाला के इस्तीफा से ऐलनाबाद की जनता नाराज हो गई है.
बेनीवाल ने साथ ही ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान मेरे पर विश्वास रखकर मुझे ऐलनाबाद उपचुनाव में खड़ा करती है तो मैं आमजन के मुद्दे लेकर जनता के बीच में जाऊंगा. बता दें कि, अभी तक ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर आयोग द्वारा किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई हैं.
ये भी पढ़ें- 26 मार्च को भारत बंद के दौरान पलवल पुलिस ने 16 किसानों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर