सिरसा: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद प्रदेश में कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न माने में लगे है. सिरसा में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मिठाई बांटकर और ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आम जनता से जुड़ी पार्टी है और इस पार्टी में दोगलापन नहीं है और ना ही कांग्रेस लोगों को धोखा देती है.
कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि जब से बीजेपी ने देश और प्रदेश की कमान संभाली है तभी से देश बर्बादी की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार बरोदा में जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया है और कांग्रेस ने ये चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है.
ये भी पढ़िए: जीत पर बोले इंदुराज नरवाल- ये बरोदा की जनता और 36 बिरादरी की जीत
बरोदा में बीजेपी को करारी हार का स्वाद चखाने के बाद कांग्रेस नेताओं के हौंसले बुलंद हौ. कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने दावा किया कि अगर आज ही प्रदेश में चुनाव हो जाए तो कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है की बीजेपी किसान विरोध है, जनता विरोधी है और बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करना जानती है.
कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के लिए काले कानून बनाकर उनको मारने का काम किया है और अगर कांग्रेस जीत कर दोबारा सत्ता में आती है तो कृषि कानूनों को रद्द कर देगी और किसानों के हित में फैसला लेगी.