ETV Bharat / state

जाली टिकटों के साथ पकड़ा गया सिरसा डिपो का कंडक्टर जांच में पाया गया दोषी

सिरसा से पोखरण रूट पर चलने वाली हरियाणा रोडवेज की बस में जाली टिकटों के साथ पकड़े गए सिरसा डिपो के कंडक्टर को विभागीय जांच में दोषी पाया गया है. जिसके बाद जीएम के.आर कौशल ने उसको सेवा भंग का नोटिस दिया है.

Sirsa depot Conductor fake tickets
Sirsa depot Conductor fake tickets
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:24 PM IST

सिरसा: कंडक्टर से नोटिस का एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है. कंडक्टर 5 जुलाई से सस्पेंड भी है. वहीं पुलिस ने कंडक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रखा है. दरअसल हरियाणा रोडवेज की सिरसा से पोखरण (राजस्थान) रूट पर चलने वाली बस में राजस्थान के फलौदी के पास 4 जुलाई 2019 को चेकिंग के दौरान फ्लाइंग टीम ने बस कंडक्टर पीयूष को 1110 रुपये की जाली टिकटों के साथ दबोचा था.

उसके थैले में 1800 रुपये की नकदी भी बरामद हुई थी. फ्लाइंग इंचार्ज के अनुसार कंडक्टर के पास कंप्यूटर से स्कैन की हुई जाली टिकटें मिली थी. अगले दिन सिरसा के जीएम के.आर कौशल ने उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था. मामले की विभागीय जांच बिठा दी थी.

जाली टिकटों के साथ पकड़ा गया सिरसा डिपो का कंडक्टर जांच में पाया गया दोषी.

पुलिस चौकी में आरोपी कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया था. अब विभागीय जांच में मामला सही पाए जाने के बाद कंडक्टर पीयूष को सेवा भंग का नोटिस थमाया गया है. सिरसा के जीएम के.आर. कौशल ने बताया कि जाली टिकट मामले की विभागीय जांच में आरोपी कंडक्टर दोषी पाया गया है, जिसमें उससे बरामद टिकटें नकली साबित हुई हैं जिसके बाद उसको सेवा भंग का नोटिस थमाया है. उससे एक सप्ताह में जवाब मांगा है. मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें

सिरसा: कंडक्टर से नोटिस का एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है. कंडक्टर 5 जुलाई से सस्पेंड भी है. वहीं पुलिस ने कंडक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रखा है. दरअसल हरियाणा रोडवेज की सिरसा से पोखरण (राजस्थान) रूट पर चलने वाली बस में राजस्थान के फलौदी के पास 4 जुलाई 2019 को चेकिंग के दौरान फ्लाइंग टीम ने बस कंडक्टर पीयूष को 1110 रुपये की जाली टिकटों के साथ दबोचा था.

उसके थैले में 1800 रुपये की नकदी भी बरामद हुई थी. फ्लाइंग इंचार्ज के अनुसार कंडक्टर के पास कंप्यूटर से स्कैन की हुई जाली टिकटें मिली थी. अगले दिन सिरसा के जीएम के.आर कौशल ने उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था. मामले की विभागीय जांच बिठा दी थी.

जाली टिकटों के साथ पकड़ा गया सिरसा डिपो का कंडक्टर जांच में पाया गया दोषी.

पुलिस चौकी में आरोपी कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया था. अब विभागीय जांच में मामला सही पाए जाने के बाद कंडक्टर पीयूष को सेवा भंग का नोटिस थमाया गया है. सिरसा के जीएम के.आर. कौशल ने बताया कि जाली टिकट मामले की विभागीय जांच में आरोपी कंडक्टर दोषी पाया गया है, जिसमें उससे बरामद टिकटें नकली साबित हुई हैं जिसके बाद उसको सेवा भंग का नोटिस थमाया है. उससे एक सप्ताह में जवाब मांगा है. मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.