ETV Bharat / state

29 मई को सिरसा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, खोलेंगे विकास का पिटारा - Haryana News In Hindi

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 29 मई को सिरसा में आने वाले हैं. वे यहां एक विकास रैली को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी अमरपाल सिंह राणा ने दी है. उन्होंने दावा किया कि सिरसा में होने वाली यह रैली ऐतिहासिक होगी. इस दौरान जिले के लोगों को करोडों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.

Vikash Rally in Sirsa
29 मई को सिरसा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, खोलेंगे विकास का पिटारा
author img

By

Published : May 11, 2022, 7:19 AM IST

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 29 मई को सिरसा में आने वाले हैं. वे यहां एक विकास रैली को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी अमरपाल सिंह राणा ने दी है. उन्होंने दावा किया कि सिरसा में होने वाली यह रैली ऐतिहासिक होगी. इस दौरान जिले के लोगों को करोडों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.

मीडिया से बातचीत में बीजेपी जिला प्रभारी अमरपाल सिंह राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल सिरसा में विशाल रैली को संबोधित करेंगे. 29 मई को होने वाली इस रैली को लेकर स्थान निर्धारित तो नहीं हुआ है लेकिन अनाज मंडी में यह रैली करने का प्लान कर रहे है. कुछ दिनों में कृष्ण बेदी भी सिरसा आएंगे. शीघ्र ही बैठक कर रैली को लेकर चर्चा करेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सिरसा विधानसभा चुनाव में प्रदीप रातुसरिया के पक्ष में वोटों की अपील के लिए जनसभा को संबोधित किया था. ऐलनाबाद उप चुनाव में भाजपा-जजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा के लिए वोटों की अपील की थी. अब 29 मई को सिरसा में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढते ग्राफ के सवाल पर अमरपाल राणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ का पुलिंदा है. केजरीवाल झूठ बोलते है। आम आदमी पार्टी की सच्चाई लोगों के सामने आ रही है. पंचायती चुनाव पर अमरपाल राणा ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनावों के लिए तैयार है. लोग पार्टी की नीतियों को पसंद करते है. हमें उम्मीद है कि जब भी चुनाव होंगे, जीत भाजपा की होगी. 29 मई को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और सिरसा जिला को करोडों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 29 मई को सिरसा में आने वाले हैं. वे यहां एक विकास रैली को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी अमरपाल सिंह राणा ने दी है. उन्होंने दावा किया कि सिरसा में होने वाली यह रैली ऐतिहासिक होगी. इस दौरान जिले के लोगों को करोडों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.

मीडिया से बातचीत में बीजेपी जिला प्रभारी अमरपाल सिंह राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल सिरसा में विशाल रैली को संबोधित करेंगे. 29 मई को होने वाली इस रैली को लेकर स्थान निर्धारित तो नहीं हुआ है लेकिन अनाज मंडी में यह रैली करने का प्लान कर रहे है. कुछ दिनों में कृष्ण बेदी भी सिरसा आएंगे. शीघ्र ही बैठक कर रैली को लेकर चर्चा करेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सिरसा विधानसभा चुनाव में प्रदीप रातुसरिया के पक्ष में वोटों की अपील के लिए जनसभा को संबोधित किया था. ऐलनाबाद उप चुनाव में भाजपा-जजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा के लिए वोटों की अपील की थी. अब 29 मई को सिरसा में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढते ग्राफ के सवाल पर अमरपाल राणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ का पुलिंदा है. केजरीवाल झूठ बोलते है। आम आदमी पार्टी की सच्चाई लोगों के सामने आ रही है. पंचायती चुनाव पर अमरपाल राणा ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनावों के लिए तैयार है. लोग पार्टी की नीतियों को पसंद करते है. हमें उम्मीद है कि जब भी चुनाव होंगे, जीत भाजपा की होगी. 29 मई को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और सिरसा जिला को करोडों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.