सिरसा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा को लिंगानुपात में प्रथम आने पर सम्मानित किया है. उपायुक्त प्रदीप कुमार व पीओ आईसीडीएस डॉ. दर्शना सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सम्मान प्राप्त किया.
इस अवसर पर लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण का प्रबंध किया गया था. वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिलावासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि लिंगानुपात में सिरसा जिला प्रदेश में फिर से पहले स्थान पर आया है.
अब जिला सिरसा का लिंगानुपात 949 है और इसमें निरंतर सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिला लिंगानुपात के मामले में वर्ष 2015, 2016 व 2018 में भी अव्वल रहा है.
इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य, पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं विशेष रूप से बधाई की पात्र हैं. इस कामयाबी को बनाए रखने के लिए जिले के सभी नागरिकों को निरंतर प्रयास करने होंगे.
उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में निरंतर सुधार में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन योजनाएं भी कारगर सिद्ध होती हैं.
राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं व बेटियों के लिए अनेक योजनाएं भी शुरू की हैं. इस अवसर पर स्टेट लेवल ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन में द्वितीय स्थान पाने वाली गांव कागदाना की बेटी बुशरा को अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- इसराना में किसान ने ढाई एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल को किया नष्ट