सिरसा : ऐलानाबाद उपचुनाव (Ellanabad Bypoll) प्रचार के अंतिम दिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar In dholpaliya Village) ने धोलपालिया गांव में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने जनता से गठबंधन उमीदवार गोबिंद कांडा के लिए वोट की अपील की. सीएम ने चुनावी सभा के मंच से इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला पर जमकर प्रहार किया.
मनोहर लाल ने कहा की एक आदमी जो यहाँ का विधायक था उसकी अकड़ और मरोड़ उसके आड़े आ गई है,उसने कहा था मैं विधानसभा का मुंह नहीं देखूंगा,मै ये संकल्प लेता हूँ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से कहा की आप उसका संकल्प पूरा कर दो. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा हमारी सरकार ने इस इलाके का विकास किया. 700 करोड़ रुपये तक के काम करवाए. सीएम ने मंच से अपने सम्बोधन में बार बार अभय चौटाला पर निशाना साधा. सीएम ने कहा की एक हमारा प्रत्याशी है जो लोगो की सेवा करता है,दूसरा वो जो घमंडी है.
सीएम ने कहा की मैंने सुना है यहाँ के लोग जब उनसे मिलने जाते थे तो पहले ये पूछते थे की नेता जी का मूड कैसा है. सीएम ने कहा की यहाँ के लोगो को दबाकर रखा. सीएम ने कहा की यहाँ के लोगो के पास मौका है आपके वोट देने से आप सरकार में शामिल ही जाओगे. अगर आप हमारे प्रत्याशी को जिताकर भेजते हो तो उससे ये साफ़ होगा की अपने हमारे 7 साल के काम पर मोहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें : सीएम मनोहर लाल पर हिंसा भड़काने का आरोप, FIR दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल