ETV Bharat / state

सिरसा में सीएम फ्लाइंग की रेड, दूध की डेयरियों से लिए सैंपल - haryana latest news

sirsa news: सिरसा जिले में दुग्ध उत्पादों में लापरवाही की शिकायतों पर सीएम फ्लाइंग ने डेयरियों पर रेड की है. जांच के लिए मक्खन, दूध, घी व पनीर के सैंपल लिए गए हैं.

cm flying raid in sirsa
cm flying raid in sirsa
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 6:37 PM IST

सिरसा: दुग्ध डेयरी में साफ-सफाई नहीं होने और मिलावटी सामान तैयार किए जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार शाम को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सिरसा में (cm flying raid in sirsa) हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में छापेमारी की. इस दौरान फूड सप्लाई ऑफिसर सुरेन्द्र पूनिया भी टीम के साथ थे. स्वामी डेयरी व सतगुरू डेयरी से दुग्ध उत्पादों के सैंपल लिए गए हैं.

स्वामी मिल्क डेयरी से चार सैंपल लिए गए हैं. इनमें मक्खन, दूध, घी व पनीर के सैंपल शामिल हैं. जबकि सतगुरू डेयरी से सिर्फ दूध का सैंपल लिया गया है. ये सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सीएम फ्लाइंग की टीम एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में सिरसा पहुंची. टीम में एएसआई विरसा राम, विपिन व रामपाल शामिल थे. सिरसा से फूड सप्लाई ऑफिसर सुरेन्द्र पूनिया को शामिल किया गया. इसके बाद टीम ने फैक्ट्रियों में जांच की और सैंपल भरे.

ये भी पढ़ें- सिरसा में बस कंडक्टर गिरफ्तार, पुरानी टिकटों पर कराता था सवारियों को यात्रा

एसआई राजेश कुमार ने बताया कि दुग्ध फैक्ट्रियों में साफ-सफाई नहीं रखे जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी के चलते आज टीम ने यहां छापेमारी की है. इस दौरान दुग्ध उत्पादों के सैंपल लिए गए हैं और कार्य के दौरान देखा गया है कि किसी तरह की अनियमितता तो नहीं बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: दुग्ध डेयरी में साफ-सफाई नहीं होने और मिलावटी सामान तैयार किए जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार शाम को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सिरसा में (cm flying raid in sirsa) हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में छापेमारी की. इस दौरान फूड सप्लाई ऑफिसर सुरेन्द्र पूनिया भी टीम के साथ थे. स्वामी डेयरी व सतगुरू डेयरी से दुग्ध उत्पादों के सैंपल लिए गए हैं.

स्वामी मिल्क डेयरी से चार सैंपल लिए गए हैं. इनमें मक्खन, दूध, घी व पनीर के सैंपल शामिल हैं. जबकि सतगुरू डेयरी से सिर्फ दूध का सैंपल लिया गया है. ये सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सीएम फ्लाइंग की टीम एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में सिरसा पहुंची. टीम में एएसआई विरसा राम, विपिन व रामपाल शामिल थे. सिरसा से फूड सप्लाई ऑफिसर सुरेन्द्र पूनिया को शामिल किया गया. इसके बाद टीम ने फैक्ट्रियों में जांच की और सैंपल भरे.

ये भी पढ़ें- सिरसा में बस कंडक्टर गिरफ्तार, पुरानी टिकटों पर कराता था सवारियों को यात्रा

एसआई राजेश कुमार ने बताया कि दुग्ध फैक्ट्रियों में साफ-सफाई नहीं रखे जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी के चलते आज टीम ने यहां छापेमारी की है. इस दौरान दुग्ध उत्पादों के सैंपल लिए गए हैं और कार्य के दौरान देखा गया है कि किसी तरह की अनियमितता तो नहीं बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.