सिरसा: नगर परिषद में बतौर सफाई दरोगा नियुक्त कर्मचारी नत्थूराम से गोशाला मोहल्ले में मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के रोष स्वरूप सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को शहर थाना का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही कर्मचारी ऐसा कर पाते पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया.
पुलिस ने कर्मचारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ. इस दौरान नगर परिषद कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान मनोज अटवाल ने कहा कि हम जो धारा चाहते थे मामले में वो जोड़ ली गई है. हमें उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है, जिसके बाद हमने अपना धरना कुछ वक्त के लिए स्थगित किया है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: नगर परिषद के सफाई दरोगा पर हमला, विरोध में सफाई कर्मचारियों ने की नारेबाजी
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपी को नहीं पड़ा गया तो सफाई कर्मचारी अपना आंदोलन तेज करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ पुलिस प्रशासन की होगी.