सिरसा: बिजली और जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला मंत्री बनने के बाद पहली बार सिरसा पहुंचे. रंजीत चौटाला का सिरसा में कई जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया. यहां मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि 32 साल में कांग्रेस ने उनको जो मान सम्मान नहीं दिया, बीजेपी सरकार ने उनको मंत्री बनाकर उनको मान सम्मान दे दिया है.
'बीजेपी ने दिया सम्मान'
साथ ही उन्होंने कहा कि अब उनकी प्राथमिकता प्रदेश का विकास करवाने की रहेगी. उन्होंने कहा कि रानियां की जनता ने उनको निर्दलीय जिताकर विधायक बनाया, जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने उनको कैबिनेट मंत्री बनाकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है.
उन्होंने राम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात करने को लेकर हनीप्रीत के वकील को सुनारिया जेल प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं देने के सवाल पर जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि अभी तक उनके पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है, जब उनके पास आएगा तो उस पर कमेंट करेंगे.
कई बैठकों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार
लंबी खींचतान के बाद गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार में 6 कैबिनेट मंत्रियों सहित चार राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई थी. इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी ने वरिष्ठ नेता और निर्दलीय विधायक रंजीत चौटाला को कैबिनेट में जगह दी है. वहीं जेजेपी विधायक दुष्यंत चौटाला को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कहा- 'चौकीदार तो प्योर है, राहुल गांधी चोर है'