सिरसा: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा (chaudhary devi lal university) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद की शुरुआत की. इस दौरान सीएम के सामने 300 से ज्यादा समस्याएं रखी गई. जिसमें सीएम मनोहर लाल ने 227 समस्याओं का निदान किया. सीएम ने जन संवाद को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
सीएम ने सिरसा में जन संवाद (manohar lal jan samvad in sirsa) में देरी से पहुंचने वाले डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर को 1 महीने की छुट्टी पर भेजने का आदेश दिया. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने एक अन्य मामले में पटवारी महेंद्र कुमार को भी सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंंत्री मनोहर लाल ने पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.
इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल की दरियादली भी देखने को मिली. एक बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन बनवाने को लेकर सीएम मनोहर लाल से मिली थी. महिला के परिवार के पास 9 एकड़ जमीन है. महिला के मुताबिक उसके बेटे उसको पैसे नहीं देते. नियमों के अनुसार महिला की पेंशन नहीं बन सकती, लेकिन सीएम मनोहर लाल ने दरियादिली दिखाते हुए उस महिला के खाते में 1 लाख रुपए जमा करवाने के निर्देश दिए. उस महिला की तीन लड़कियां हैं और सीएम मनोहर लाल ने बुजुर्ग महिला की तीनों बेटियों के खातों में पैसे जमा करवाने के निर्देश दिए.
सिरसा में जन संवाद कार्यक्रम (jan samvad in sirsa) के बाद दिल्ली के सीएम पर सीएम खट्टर ने निशाना साधा. एसवाईएल के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल तो फंस गए हैं. उनके गले में ऐसी हड्डी फंसी है. जिसे वो ना निगल सकते हैं और ना ही उगल सकते हैं. अरविंद केजरीवाल पंजाब की भाषा बोले या फिर दिल्ली की भाषा बोले, उन्हें समझ नहीं आ रहा है.
सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल के पानी पर फैसला हरियाणा के हक में दिया है. इसलिए अरविंद केजरीवाल न्यायपूर्वक बातें करें. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब एसवाईएल का पानी छोड़ता है, तो हरियाणा के साथ दिल्ली को इस पानी का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा को पानी देने की बजाए पाकिस्तान को देकर खुशी मना रहा है. सिरसा में किसान संगठनों ने भी सीएम से मुलाकात की और अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखी.