सिरसा: बढ़ते कोरोना को देखते हुए जहां स्वास्थ्य विभाग पूरा तरह से अलर्ट हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है. हालांकि लोग अभी मान नहीं रहे है और बेवजह घूम रहे लोगों के लिए पुलिस भी अब सख्त हो चुकी है.
ट्रेफिक पुलिस शहर के हर चौक-चौराहों पर नाके लगाकर बेवजह घूम रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है और जो लोग नहीं मान रहे हैं उनके चालान किए जा रहे हैं. रोजाना पुलिस लगभग 100 से 150 लोगों के चालान कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिसार: लॉकडाउन में शटर डाउन कर जूते बेच रहा था दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रेफिक पुलिस के एसएचओ बहादुर सिंह ने बताया कि जो लोग बेवजह घूम रहे हैं उनका चालान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दुकाने खोलने का समय भी निर्धारित किया जा चुका है लेकिन फिर भी लोग बेवजह घूम रहे हैं. लोग समझने को तैयार हीं नहीं है इसीलिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है.
उन्होंने बताया कि हम अपनी तरह से पूरे प्रयास कर रहे हैं ओर लोगों को समझा भी रहे हैं की ज्यादा जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें, लेकिन फिर भी जो बेवजह बाहर घुम रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया तो खैर नहीं, एक्शन मोड में दिखी पुलिस
ट्रेफिक एसएचओ ने बताया कि लोग बेवजह बाजारों में आते हैं फिर बहाने बनाते हैं की हम दवाई लेने आए थे या डॉक्टर के पास जाकर आए हैं लेकिन जब उनसे डॉक्टर की पर्ची या फिर कोई सामान दिखाने को कहा जाता है तो वो नहीं दिखा पाते.