सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में जनसंचार विभाग के छात्रों की मांगो को लेकर डीएसडब्लू को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने बताया कि उनके डिपार्टमेंट को यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से बदल कर यूनिवर्सिटी कॉलेज में शिफ्ट किया गया है, जिसका वो विरोध करते हैं.
यूनिवर्सिटी के छात्र चौधरी प्रदीप ने बताया की कोर्स बीए जेएमसी डिपार्टमेंट में था, लेकिन अब इसको बदलकर यूनिवर्सिटी कॉलेज में ट्रांसफर किया जा रहा है. जिसके लिए आज विरोध प्रदर्शन किया गया है. छात्र ने बताया हमने एडमिशन यूनिवर्सिटी में लिया था. अगर कॉलेज में एडमिशन लेना होता तो कॉलेज यूनिवर्सिटी से सस्ते थे.
ये भी पढ़िए: बल्लभगढ़ हिंसा: पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
छात्र ने बताया की हम वाइस चांसलर से मिलने आए थे, लेकिन वाइस चांसलर नहीं है तो रजिस्ट्रार से मिलने गए तो सुरक्षा कर्मियों ने हमें रोका दिया. डीडब्ल्यूएस के चेयरपर्सन विष्णु भगवान से मिले तो उन्होंने आश्वासन दिया की वाइस चांसलर से उनके बातचीत करवाएंगे.