ETV Bharat / state

सिरसा में आवारा सांड ने निगला 4 तोला सोना, अब जमकर हो रही है खातिरदारी - सिरसा न्यूज

सिरसा की कालावाली मंडी से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक आवारा सांड ने 4 तोला सोना निगल लिया. जिसके बाद परिवार वाले सांड को लगातार फल-फ्रूट और दलिया खिला रहे हैं.

सिरसा में आवारा सांड ने निगला 4 तोला सोना
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 3:43 PM IST

सिरसाः मामला सिरसा की कालावाली मंडी का है जहां एक नंदी महाराज ने 4 तोला सोना निगल लिया है. बताया जा रहा है कि एक महिला अपने घर में बैठकर सब्जियां काट रही थी. उसी दौरान सब्जियों के छिलके से सोना ढक गया महिला ने भूल से सब्जियों के छिलकों के साथ बहार फेंक आई. जिसके बाद नंदी महाराज ने सब्जियों के छिलकों के साथ सोना भी निगल लिया था कुछ देर बाद घर वालो को पता चला तो उनके होश उड़ गए.

आवारा सांड की सेवा
मकान मालिक जनकराज ने बताया कि दिवाली तक नंदी महाराज की सेवा कर रहे हैं और उसके बाद गऊशाला में छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि गलियों में इस कारण नहीं छोड़ रहे ताकि कोई शरारत्ती तत्व नंदी को कोई नुक्सान न पहुंचा दें. उन्होंने कहा कि सुबह शाम सेवा की जाती है और अगर नंदी महाराज की कृपा हुई तो गहने वापस आ जाएगें वरना न सही. उन्होंने कहा कि वो सांड का आप्रेशन भी नहीं करवाएगें क्योंकि उससे भी रोग लगने का डर रहता है. यानी 19 अक्टूबर से नंदी महाराज की सेवा चल रही है. परिवार उनके लिए दलिया, हरा, केले और तमाम प्रकार का फल खाने को ला रहे हैं.

सिरसा में आवारा सांड ने निगला 4 तोला सोना

तीन घंटे तक होती रही तलाश
घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि सोने की ज्वैलरी सब्जियों के कचरे के साथ बाहर फेंक दी गई है और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में एक आधी पूंछ कटे आवारा सांड की ओर से करीब 4 तोले के सोने के टोपस, चैन, अंगूठी आदि ज्वैलरी सब्जियों के कचरे के साथ खाने का पता चला. इसके बाद उन्होंने परिजनों को साथ लेकर आधी पूंछ कटे होने की निशानी पर कई गलियों में आवारा सांड की तलाश की.

करीब 3 घंटे के बाद वो आवारा सांड किसी गली में खुली जगह पर बैठा हुआ पाया गया. जिसे रस्सा डालकर गली में लाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद आवारा सांड को इंजेक्शन लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद घर के पास खाली प्लॉट में लाकर बांधा गया और चिकित्सक के अनुसार आवारा सांड की हरा-चारा, गुड़, केले आदि खिलाकर गोबर के माध्यम से सोना निकलवाने के लिए काफी खातरदारी की गई, लेकिन अभी तक सफलता न मिलने पर प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर की सब्जियों में तड़का लगाएगी मेवाती हरी प्याज

सिरसाः मामला सिरसा की कालावाली मंडी का है जहां एक नंदी महाराज ने 4 तोला सोना निगल लिया है. बताया जा रहा है कि एक महिला अपने घर में बैठकर सब्जियां काट रही थी. उसी दौरान सब्जियों के छिलके से सोना ढक गया महिला ने भूल से सब्जियों के छिलकों के साथ बहार फेंक आई. जिसके बाद नंदी महाराज ने सब्जियों के छिलकों के साथ सोना भी निगल लिया था कुछ देर बाद घर वालो को पता चला तो उनके होश उड़ गए.

आवारा सांड की सेवा
मकान मालिक जनकराज ने बताया कि दिवाली तक नंदी महाराज की सेवा कर रहे हैं और उसके बाद गऊशाला में छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि गलियों में इस कारण नहीं छोड़ रहे ताकि कोई शरारत्ती तत्व नंदी को कोई नुक्सान न पहुंचा दें. उन्होंने कहा कि सुबह शाम सेवा की जाती है और अगर नंदी महाराज की कृपा हुई तो गहने वापस आ जाएगें वरना न सही. उन्होंने कहा कि वो सांड का आप्रेशन भी नहीं करवाएगें क्योंकि उससे भी रोग लगने का डर रहता है. यानी 19 अक्टूबर से नंदी महाराज की सेवा चल रही है. परिवार उनके लिए दलिया, हरा, केले और तमाम प्रकार का फल खाने को ला रहे हैं.

सिरसा में आवारा सांड ने निगला 4 तोला सोना

तीन घंटे तक होती रही तलाश
घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि सोने की ज्वैलरी सब्जियों के कचरे के साथ बाहर फेंक दी गई है और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में एक आधी पूंछ कटे आवारा सांड की ओर से करीब 4 तोले के सोने के टोपस, चैन, अंगूठी आदि ज्वैलरी सब्जियों के कचरे के साथ खाने का पता चला. इसके बाद उन्होंने परिजनों को साथ लेकर आधी पूंछ कटे होने की निशानी पर कई गलियों में आवारा सांड की तलाश की.

करीब 3 घंटे के बाद वो आवारा सांड किसी गली में खुली जगह पर बैठा हुआ पाया गया. जिसे रस्सा डालकर गली में लाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद आवारा सांड को इंजेक्शन लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद घर के पास खाली प्लॉट में लाकर बांधा गया और चिकित्सक के अनुसार आवारा सांड की हरा-चारा, गुड़, केले आदि खिलाकर गोबर के माध्यम से सोना निकलवाने के लिए काफी खातरदारी की गई, लेकिन अभी तक सफलता न मिलने पर प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर की सब्जियों में तड़का लगाएगी मेवाती हरी प्याज

Intro:एंकर: एक ऐसी मंडी यहां आवारा सांड ने करीब 4 तोला सोना खा लिया । करीब 10 दिन पहले कालावाली वार्ड नंबर 6 के एक घर की महिला ने कचरे साथ गली में सोना फेंक दिया जिसे गली में घूम रहे आवारा सांड ने निगल लिया। जिसके बाद से उस सांड की खूब खातिर दारी की जा रही है। नंदी महराज को परिवार के लोग सुबह शाम दलिया,हरा चारा और केले तमाम प्रकार का फू्रट खाने को देते है।

Body:बीओ: दरअसल मामला 19 अक्टूबर का है जब शहर के निवासी जनकराज के घर की महिला ने कचरे के साथ करीब 4 तोला सोना घर के बाहर गली में फेंक दिया । जिसके बाद गली में घूम रहे एक आवारा सांड ने उसे निगल लिया , जिसका खुलासा cctv में कैद हुए वीडियो में हुआ । जनकराज ने बताया कि वो तब से नन्दी महाराज की सेवा कर रहे है। लेकिन उन्होंने कहा कि वो उसे गऊशाला में छोड़ आएंगे।

बाइट - जनकराज

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.