सिरसा: फतेहाबाद के गांव जांडवाला में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. ये गांव सिरसा के दो गांव गांव चाहरवाला और रुपाणा बिश्रोइयां से लगता है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों गांवों को बफर जोन घोषित कर दिया है. साथ ही प्रशासन ने पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वाले चाहरवाला और रुपाणा बिश्रोइयां के 7 लोगों के सैंपल लिए, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जांच में जुटी 20 टीमें
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की जांच के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है. इनमें से 15 स्वास्थ्य टीमें गांव चाहरवाला में और 5 टीमों रुपाणा बिश्रोइयां के ग्रामीणों की जांच कर रही हैं. इसके अलावा ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
बता दें कि फतेहाबाद जिला के गांव जांडवाला में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से जांडवाला गांव से चाहरवाला आने के लिए दोनों रास्तों पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है. इस दौरान गांव चाहरवाला से बाहर जाने और आने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां
इस मामले की जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि फतेहाबाद के गांव जांडवाला में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद उससे लगते सिरसा के गांव चाहरवाला और रुपाणा बिश्रोइयां को बफर जोन किया गया है. कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 7 लोगों की जांच भी कराई गई जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है उनको अभी 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा जाएगा.