सिरसा: बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया, ये लाइन सिरसा की घटना पर सटीक बैठ रही है. हरियाणा के सिरसा जिले में सगे भाई ने अपने भाई को बंधक बनाकर (Brother took brother hostage) लूट की वारदात को अंजाम दिया. सगे भाई ने महिला के साथ मिलकर पहले तो अपने भाई को बंधक बनाया. फिर उससे 50 हजार रुपये के नकदी, सोने की चेन और अंगूठी छीन ली. इसके बाद आरोपी भाई ने अपने ही सगे भाई से 5 लाख रुपये की मांग की.
रुपये नहीं देने पर आरोपी भाई ने अपने सगे भाई को झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी. गौरतलब है कि शिकायतकर्ता अरविंद कुमार और उसका भाई उमेश केटरिंग का काम करते हैं. महिला उनके साथ खाना बनाने का काम करती है. दोनों भाइयों के बीच संपति को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के चलते आरोपी उमेश और महिला ने साजिश रची. आरोपी उमेश ने महिला के साथ मिलकर पहले तो अरविंद को अपने घर बुलवाया. वहां दोनों से उसे बंधक बना लिया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
अरविंद को बंधक बनाकर दोनों ने उससे 50 हजार रुपये के नकदी, सोने की चेन और अंगूठी छीन ली. इसके बाद आरोपी भाई ने अपने ही सगे भाई से 5 लाख रुपये की मांग की. अरविंद ने आरोपी उमेश को 5 लाख रुपये का इंतजाम नहीं करने की बात कही. जिसके बाद दोनों के बीच 2 लाख रुपये में डील हुई. पैसे लेने के लिए जैसे ही आरोपी उमेश ने अरविंद को छोड़ा तो अरविंद सीधा पुलिस थाने जा पहुंचा.
इसके बाद अरविंद ने सदर थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस ने अरविंद की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और उमेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से 50 हजार रुपये, सोने की अंगूठी और चेन बरामद कर ली है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सदर थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि इस मामले में दो नाम और सामने आए हैं. इस पूरे मामले में जांच जारी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.