ETV Bharat / state

पत्नी पर ब्लेड से हमले के आरोपों को पति ने नकारा, आरोपी हसबैंड पर FIR - पति ने ब्लेड से किया हमला

Blade Attack On Wife In Sirsa: सिरसा में महिला पर ब्लेड से हमला करने वाले मामले में आरोपी पति ने पत्नी के सारे आरोपों को नकार दिया है. उसका कहना है कि पत्नी के मायके वाले उसे साजिश के तहत फंसाना चाहते हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. क्या है पूरा मामला खबर में विस्तार से जानें.

Blade attack on wife in Sirsa
Blade attack on wife in Sirsa
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2023, 10:12 PM IST

पत्नी पर ब्लेड से हमले के आरोपों को पति ने नकारा

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में पत्नी पर ब्लेड से वार करने के मामले में पति ने सारे आरोपों को नकार दिया है. आरोपी पति का कहना है कि लड़की वालों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. उसका कहना है कि लड़की वाले उसे साजिश के तहत फंसाना चाहते हैं. आरोपी ने पीड़िता के लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. आरोपी का कहना है कि उसे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है. अब उसने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि पंजाब की रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वो अपने पति के पास गुरुद्वारा गई हुई थी. इस दौरान उसका पति उसे कहने लगा कि तू मुझे कितना प्यार करती है. पत्नी ने जवाब दिया बहुत ज्यादा. जिसके बाद महिला के पति ने कहा कि मैं तुझे ब्लेड से मारता हूं, अगर तू चीखी-चिल्लाई तो मैं समझूंगा कि तू मुझसे प्यार नहीं करती. महिला के आरोपों के मुताबिक इसके बाद पति ने हाथ पकड़कर उस पर ब्लेड से कई वार किए.

पीड़िता ने की न्याय की मांग: पीड़िता ने अपने पिता को फोन कर पूरी आपबीती बताई जिसके बाद उसके पिता ने ससुराल पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता ने बताया कि उसका पति बेवजह उस पर शक करता है और उसे प्रताड़ित करता रहता है.

महिला की शिकायत पर केस दर्ज: सिरसा एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के शरीर पर ब्लेड से उसके पति ने हमला किया है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि घायल महिला द्वारा पुलिस को बयान में कहा गया है कि उसके पति ने प्यार का टेस्ट लेने के लिए अपनी पत्नी को ब्लेड मारने के दौरान आवाज नहीं निकालने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: पलवल में दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी 20 साल की विवाहिता, पति समेत 6 आरोपियों पर केस दर्ज

ये भी पढ़ें: करनाल में अपराधियों का दुस्साहस, घर में घुसकर की युवक की हत्या

पत्नी पर ब्लेड से हमले के आरोपों को पति ने नकारा

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में पत्नी पर ब्लेड से वार करने के मामले में पति ने सारे आरोपों को नकार दिया है. आरोपी पति का कहना है कि लड़की वालों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. उसका कहना है कि लड़की वाले उसे साजिश के तहत फंसाना चाहते हैं. आरोपी ने पीड़िता के लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. आरोपी का कहना है कि उसे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है. अब उसने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि पंजाब की रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वो अपने पति के पास गुरुद्वारा गई हुई थी. इस दौरान उसका पति उसे कहने लगा कि तू मुझे कितना प्यार करती है. पत्नी ने जवाब दिया बहुत ज्यादा. जिसके बाद महिला के पति ने कहा कि मैं तुझे ब्लेड से मारता हूं, अगर तू चीखी-चिल्लाई तो मैं समझूंगा कि तू मुझसे प्यार नहीं करती. महिला के आरोपों के मुताबिक इसके बाद पति ने हाथ पकड़कर उस पर ब्लेड से कई वार किए.

पीड़िता ने की न्याय की मांग: पीड़िता ने अपने पिता को फोन कर पूरी आपबीती बताई जिसके बाद उसके पिता ने ससुराल पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता ने बताया कि उसका पति बेवजह उस पर शक करता है और उसे प्रताड़ित करता रहता है.

महिला की शिकायत पर केस दर्ज: सिरसा एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के शरीर पर ब्लेड से उसके पति ने हमला किया है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि घायल महिला द्वारा पुलिस को बयान में कहा गया है कि उसके पति ने प्यार का टेस्ट लेने के लिए अपनी पत्नी को ब्लेड मारने के दौरान आवाज नहीं निकालने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: पलवल में दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी 20 साल की विवाहिता, पति समेत 6 आरोपियों पर केस दर्ज

ये भी पढ़ें: करनाल में अपराधियों का दुस्साहस, घर में घुसकर की युवक की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.