सिरसा: शहर में पिछले कई दिनों से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है. ये गिरोह इससे पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. अब खाजाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक टायर पंक्चर की दुकान करने वाले अधेड़ व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में युवक को लकड़ी के खोखे में बंद करके जिंदा जलाया
पुलिस ने दो महिला सहित पांच लोगों पर केस दर्ज करके आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है. पुलिस ने कल्याण नगर की गली नंबर 5 में रात को छापेमारी की और यहां पर किराये के मकान में ये गिरोह रह रहा था लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी ताला लगा कर भाग निकले.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपियों को 20 साल की सजा
इस मामले को लेकर कीर्ति नगर पुलिस चौकी इंचार्ज जगमीत सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगा ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज किया है.