सिरसा: बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने गुरुवार की दोपहर हुडा स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव में हलोपा समर्थित रीना सेठी की जीत पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये जीत रीना सेठी की नहीं बल्कि धनबल की जीत हुई है.
विधायक गोपाल कांडा ने भाजपा के साथ धोखा किया. उन्होंने कहा कि सरकार से सहमति होने के बावजूद कांडा ने अपना प्रत्याशी उतारा. मजबूरन बीजेपी को भी मौके पर अपना प्रत्याशी खड़ा करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: सिरसा: किसान विरोध के बावजूद गोपाल कांडा समर्थित उम्मीदवार बनी नगर परिषद चेयरपर्सन
आदित्य चौटाला ने कहा कि धन-बल की बदौलत गोपाल कांडा ने अपने प्रत्याशी को जीत दिलवा दी. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार का साथ देने का दावा विधायक गोपाल कांडा करते हैं और दूसरी तरफ बीजेपी का विरोध कर खुद की पार्टी के उम्मीदवार को जीत दिलवा रहे हैं. पैसे के बल पर चुनाव जीतने वाले जनता का भला कैसे करेंगे? ये समझ से परे है. उन्होंने कहा कि बीजेपी खरीद फरोख्त की नीति पर नहीं चलती. स्वच्छ राजनीति करती है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: नगर परिषद में बीजेपी सांसद के पहुंचने पर किसानों ने किया हंगामा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के ऐलनाबाद दौरे पर भी उन्होंने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में कांग्रेस का वजूद खत्म हो चुका है. जो पार्टी नगर परिषद के अपने पार्षदों को नहीं संभाल सकती. ऐसी पार्टी एमएलए के उपचुनाव में कैसा प्रदर्शन करेगी.