सिरसा: जिले के बैंक ऑफ इंडिया में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयंकर की बैंक के बाहर धुएं का बड़े-बड़े गुब्बार उठ रहे थे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि सिरसा के बैग रोड पर बैंक ऑफ इंडिया में भयंकर आग लग गई थी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान वहां पुलिस बल भी मौके पर पहुंची. अभी नुकसान का आकलन भी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- IMA प्रदेश अध्यक्ष डॉ. करन पूनिया और उनकी पत्नी ने लगवाया कोवैक्सीन ट्रायल का टीका