सिरसा: सदर थाना में नियुक्त एएसआई पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. कंगनपुर गांव निवासी एक महिला ने प्लॉट की गुम हुई रजिस्ट्री की जगह गलत रजिस्ट्री थमाकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोपी एएसआई के खिलाफ कर्रवाई करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीसी और एसपी सिरसा को शिकायत भेजी है.
ASI पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
अपनी शिकायत में कंगनपुर निवासी महिला ने बताया कि आरोपी एएसआई सूबे सिंह ने उसे और उसके पति को तीन महीने पहले थाने में बुलाकर किसी और की रजिस्ट्री थमा दी और जबरन हस्ताक्षर करवा लिए. पीड़िता महिला ने बताया कि एएसआई सूबे सिंह ने उसे शाम तक थाने में बैठाकर रखा और धमकी दी कि वो अपना मकान तुरंत खाली कर दे, नहीं तो वो उनके खिलाफ केस दर्ज कर देगा.
ये भी पढ़िए: हादसों को न्योता दे रही पानीपत की लिंक रोड, कभी भी हो सकता है MP के सीधी जैसा हादसा
पीड़ित महिला ने अब चिट्ठी के जरिए न्याय की मांग की है. साथ ही पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है.